धान की खरीद और भुगतान में पनग्रेन सबसे आगे

Jalandhar News
धान की खरीद और भुगतान में पनग्रेन सबसे आगे

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में जालंधर (Jalandhar) के जिला उपायुक्त विशेष सारंगल ने सोमवार को बताया कि जिले की 81 अनाज मंडियों और खरीद केंद्रों में 280092 टन धान की आमद हो चुकी है, जिसमें से अब तक 274390 टन धान की खरीद की जा चुकी है। उपायुक्त ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसी पनग्रेन ने इस साल जिले के किसानों से सर्वाधिक धान खरीद कर एवं सर्वाधिक भुगतान कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। Jalandhar News

खाद्य, नागरिक एवं आपूर्ति विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पनग्रेन ने अब तक 99864 टन, पनसप ने 78708 टन, मार्कफेड ने 67357 टन और पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉपोर्रेशन ने 27694 टन धान की खरीद की है। इसके अलावा पनग्रेन द्वारा किसानों को खरीदी गई फसल का सर्वाधिक 195 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

आंकड़ों के मुताबिक, मार्कफेड और पनसप द्वारा 143 करोड़ रुपये और अन्य राज्य खरीद एजेंसियों द्वारा 132 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉपोर्रेशन द्वारा खरीदी गई फसल के लिए किसानों को 49 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। सारंगल ने कहा कि जिला प्रशासन किसानों की फसल की समय पर खरीद, डिलीवरी और भुगतान पर पूरा ध्यान दे रहा है ताकि पूरी खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में फसल आने के बाद निर्धारित समय के भीतर उसकी खरीद की जाए और उसका भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसल बेचने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से जिले में खरीद, उठान और भुगतान प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं और किसानों को आश्वासन दिया कि खरीद कार्य सुचारू ढंग से चलाया जाएगा। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– India-Canada Tensions: कनाडा का वीजा चाहने वालों के लिए आया बड़ा अपडेट