Weather Update: इस तारीख को आंधी और तूफान का खतरा, गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी

Weather Update
Weather Update: इस तारीख को आंधी और तूफान का खतरा, गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी

Weather Update: लखनऊ। यूपी में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी गर्मी तो कभी बारिश। अब फिर इस सप्ताह एक बार उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान दो दिन तक आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। हालांकि अप्रैल के दूसरे पखवाड़े से यूपी में भीषण गर्मी पड़ने लगेगी। यूपी में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। लखनऊ मौसम विभाग ने 5 व 6 अप्रैल को यूपी में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान तेज आंधी के साथ बरसात भी होगी और साथ ही 25 से 35 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवाऐं चलेंगी। पांच अप्रैल को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, ज्योतिबाफुले नगर और बिजनौर में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 6 अप्रैल को सहारनपुर, मुजफ्फनगर, बागपत, मेरठ, बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद बिजनौर में बारिश होने के आसार हैं।

Bael Patra Benefits: गर्मियों में सुबह खाली पेट बेल पत्र खाने से मिलते हैं ये गजब के फायदे, इस तरह करें इसका सेवन

हरियाणा में ऐसा रहेगा मौसम | Weather Update

मौसम विभाग के डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि अप्रैल में भी लगातार मौसम में बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। इस माह में करीब 5-6 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे, जिनमें से दो या तीन पश्चिमी विक्षोभों के सक्रिय होने से बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा। साथ ही बीच-बीच में तेज गति से हवाएं व अंधड़ भी चलेगी।