डीएपी खाद किल्लत: किसानों की उमड़ी भीड़, महिलाएं भी लगी लाइन में

DAP fertilizer shortage sachkahoon

सच कहूँ/भगत सिंह, चोपटा। राजस्थान की सीमा से सटे चोपटा क्षेत्र में डीएपी खाद की कमी के कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खेतों में काम के समय में किसानों को विक्रय केंद्रों पर घंटों लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है इसके बावजूद भी सैंकड़ों किसानों को खाद नहीं मिली। बिना खाद के वापिस घर लौटना पड़ा। खाद लेने के लिए गांवों से महिलाओं को भी चोपटा स्थित खाद विक्रय केन्द्रों पर आना पड़ा। इन्हें भी खाद के बैग नहीं मिले। नाथूसरी चौपटा स्थित इफको विक्रय केंद्र के ब्रांच मैनेजर लालचंद गोदारा का कहना है कि इंटरनेट सेवा धीमी चलने के कारण खाद्य वितरण में देरी हो रही है।

खाद की कमी से परेशान किसानों का कहना है कि किसान हितेषी का ढोंग करने वाली सरकार बिजाई के समय में भी पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। राजस्थान की सीमा से सटे चौपटा खंड में इस समय गेंहू की बिजाई का समय चल रहा है बिजाई के समय डीएपी खाद की आवश्यकता होती है लेकिन पिछले कई दिनों से क्षेत्र में खाद की भारी किल्लत चल रही है। विक्रय केंद्रों पर किसानों को लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है तथा इसके बावजूद भी खाद नहीं मिलती।

वहीं इस बारे में ईफको ब्रांच मैनेजर लालचंद गोदारा का कहना था कि खाद की कोई कमी नहीं है, 1400 बैग डीएपी खाद के आए हुए है लेकिन इंटरनेट धीमा चलने के कारण वितरण में देरी हो रही है । इंटरनेट की स्पीड तेज होते ही सभी किसानों को खाद वितरित कर दी जाएगी। रोज 50 से 60 किसानों को डीएपी खाद वितरित की जा सकती है। खाद के बैग सही तरीके व जल्दी वितरित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

किसान बोले, इस वक्त सरसों और गेहूं की बिजाई के लिए खाद की सख्त जरूरत

किसान होशियार सिंह, राकेश कुमार, हनुमान सिंह, सुरेंद्र, मंतूराम, राजेंद्र, रामस्वरूप ओमप्रकाश धर्मपाल राकेश सोहनलल सरिता देवी कमलेश सतपाल सिंह, राजीव, पंकज, सतीश, भंवरलाल, भीम सिंह, अनिल कुमार, कालूराम, मांगेराम, निहाल सिंह, राजवीर, शंकरलाल, नरेंद्र, शक्ति सिंह , जनक सहित लाइनों में लगे सैकड़ों किसानों ने बताया कि चौपटा क्षेत्र के कुम्हारिया, कागदाना, शक्कर मंदोरी, रामपुरा ढिल्लों, रामपुरा बगड़िया, गिगोरानी, दड़बा कलां नाथूसरी कलां, लुदेसर, हजीरा इत्यादि गांवों के किसान खाद लेने के लिए पिछले 2 दिन से चोपटा स्थित इफको केंद्र के सामने लाइन में लगे हुए हैं। किसानों का कहना है कि इस समय सरसों और गेहूं की बिजाई के लिए डीएपी खाद की सख्त आवश्यकता है। लेकिन खाद नहीं मिल रही है इस समय खेतों में काम का समय चल रहा है तो दूसरी तरफ खाद लेने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है।

पुलिस ने संभाली स्थिति, किसान बोले, निकल रहा बिजाई का समय

  • ओढां व रोड़ी में किसानों ने काटा जमकर बवाल

ओढां (राजू)। डीएपी की किल्लत ने किसानों को परेशान कर रखा है। गेहूं की समय पर बिजाई करने हेतु किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। बुधवार को ओढां व रोड़ी में किसानों ने खाद को लेकर काफी बवाल काटा। किसानों के रोष को देखते हुए खाद केंद्रों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए। किसानोंं ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार पर्याप्त मात्रा में खाद होने का राग अलाप रही है तो वहीं दूसरी तरफ किसानों को खाद के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। ओढां में इफको खाद केंद्र पर सुबह से ही ओढां, नुहियांवाली, घुंकावाली, मलिकपुरा, पन्नीवाला मोटा, जलाल आना, सालमखेड़ा, रोहिड़ांवाली, जंडवाला-जटान, रत्ताखेड़ा व भागसर सहित दर्जनभर गांवों के किसान खाद के लिए पहुंच गए। काफी देर तक इंतजार करने के बाद उन्होंने कर्मचारियों से पूछा तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उनके पास अभी तक खाद बारे कोई मैसेज नहीं है। किसानों के रोष को देखते हुए मौके पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए। किसान खाद को लेकर कर्मचारियों से पूछते रहे, लेकिन कर्मचारी खाद का मैसेज न आने का जवाब देते रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।