दशमेश पब्लिक स्कूल का 8वीं का परिणाम रहा 100 फीसदी

Bathinda News

स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ खेलों व अन्य गतिविधियों में भी हासिल कर अहम उपलब्धियां

बठिंडा। (सच कहूँ/सुखनाम) शहर के प्रसिद्ध दशमेश पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल का 8वीं कक्षा का परिणाम 100 फीसदी रहा है। (Bathinda News) स्कूल की छात्रा गिरीशा ने 600 में 557 अंक हासिल कर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया जबकि विद्यार्थी नितिक सिंह राणा ने 600 में से 535 अंक प्राप्त करते दूसरा व छात्रा सुखमनजीत कौर ने 600 में से 534 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है।

यह भी पढ़ें:– कारोबार में एक-दूसरे की कर रहे थे शिकायतें, शिकायतों ने हत्या तक पहुंचाया

पहली, दूसरी व तीसरी पॉजिशन हासिल करने वाली छात्राओं को स्कूल प्रिंसिपल तशविन्द्र सिंह मान व वाईस प्रिंसीपल रेनूं उप्पल ने सम्मानित किया।मान ने कहा कि दशमेश स्कूल के परिणाम हमेशा ही 100 फीसदी आते हैं, जिसके लिए स्कूल का समूह स्टाफ बधाई का पात्र है। उन्होंने स्कूल के दूसरे विद्यार्थियों को भी अच्छे अंक प्राप्त करने वाले इन विद्यार्थियों से शिक्षा लेने व मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए कहा। इस मौके स्कूल के एमडी डॉ. रविन्द्र सिंह मान ने पॉजिशनें हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके भविष्य की कामना की।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा (Bathinda News) के लिए स्कूल को एयर कंडीशन किया गया है जबकि ऊपर की मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट का भी प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि स्कूल द्वारा 10वीं तक के विद्यार्थियों को मुफ्त किताबें व कॉपियां दी जा रही हैं। स्कूल पढ़ाई ही नहीं बल्कि खेलों व अन्य गतिविधियों के क्षेत्र में भी उपलब्धियां हासिल कर रहा है। इस मौके स्कूल का समूह स्टाफ उपस्थित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here