Hanumangarh: पुत्रवधू के पीहर पक्ष ने सास के साथ की मारपीट, डेढ़ लाख रुपए व जेवरात चुराए

Hanumangarh News

सास ने पुत्रवधू के पिता सहित तीन व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

हनुमानगढ़। पुत्रवधू के पीहर पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर सास के साथ मारपीट की। संदूक से करीब डेढ़ लाख रुपए नकद, सोने के जेवरात, जरूरी दस्तावेज सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। इस संबंध में सास ने अपनी पुत्रवधू के पीहर पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ टिब्बी पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार गुरदेव कौर (62) पत्नी मघर सिंह निवासी ढाणी चक चार एसबीएन, गुडिया ने अपने पति मघर सिंह (65) पुत्र हजारा सिंह के साथ थाना पहुंचकर लिखित रिपोर्ट पेश की कि उसके पुत्र अमर सिंह की शादी सुगना देवी पुत्री बलविन्द्र सिंह उर्फ छोटा सिंह निवासी रामसिंहवाली ढाणी तहसील हनुमानगढ़ से हुई है। Hanumangarh News

लगभग एक माह पहले उसके पुत्र के ससुराल वाले उनके घर आए तथा कहने लगे कि सुगना को भद्रकाली माता के धोक लगवानी है, इस पर उसने जाने का कह दिया। यह लोग बहाना बनाकर सुगना को अपने साथ ले गए। उसके पश्चात सुगना ने अपने मायके वालों के बहकावे में आकर वापस आने से इन्कार कर दिया। 16 मई की दोपहर करीब 12.30 बजे से 1 बजे के मध्य उसकी पुत्रवधू का पिता बलविन्द्र सिंह उर्फ छोटा पुत्र प्रताप सिंह, भाई प्रभुदयाल उर्फ तेजा, निछतर सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह उर्फ छोटा निवासी रामसिंह वाली ढाणी तहसील हनुमानगढ़ एकराय होकर लाठियों से लैस होकर जबरदस्ती घर में घुस आए। आते ही प्रभुदयाल ने ललकारते हुए पूछा अमर सिंह व मघर सिंह कहां है। उसने कहा कि वे दोनों काम करने बाहर गए हुए हैं। इस पर इन लोगों ने नजदीक पड़ी लाठी उठाकर उसे जान से मारने की धमकी दी।

चाबियां जबरदस्ती छीनकर संदूक से 1.50 लाख रुपए, 4 तौले सोने के गहने, आधार कार्ड, राशनकार्ड व अन्य कागजात व अलमारी में रखा हुआ टीन जिसमें लगभग 14 से 15 किलो देसी घी था, इत्यादि सामान निकाल कर ले गए। उसके पश्चात उन्होंने उसे धक्का मारकर नीचे गिरा दिया। इससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद यह तीनों जने उसकी पुत्रवधू सुगना के कहने पर सारा सामान लेकर फरार हो गए। तभी उसके घर का पड़ोसी हरीश पुत्र रामस्वरूप बिश्नोई वहां से गुजर रहा था, जिसने इन लोगों को वहां से जाते समय देखा तो हरीश उनके घर पर आया। उसने उसे सम्भाला तथा घटना की सूचना उसके पति व पुत्र को दी। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई रणवीर सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

Uttar Pradesh: अब एक यूपी का व्यापारी पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार