मानसी ने यूपीएससी (UPSC) में पाया 178वां स्थान, पूर्व विधायक ने दी बधाई

Kharkhoda News
पूर्व विधायक पदम दहिया बेटी मानसी दहिया को आशीर्वाद देते हुए

बेटियां नहीं हैं किसी से कम: पूर्व विधायक

खरखौदा, सच कहूं (हेमंत कुमार)। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षाओं में सफलता अर्जित करने वाली गांव सेहरी की होनहार बेटी मानसी दहिया के स्वागत में दहिया खाप द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधायक पदम दहिया ने बेटी को आशीर्वाद देते हुए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मानसी दहिया ने यूपीएससी में 178वां स्थान हासिल कर समाज को दिखा दिया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। वे हर क्षेत्र में सफलताओं के झंडे गाड़ रही हैं और अपना व अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रही हैं।

यह भी पढ़ें:– Cow Dung: रह जाएगा मलाल गर गोबर से नहीं बनें मालामाल

पूर्व विधायक ने कहा कि मानसी दहिया (Mansi Dahiya) ने दिखा दिया कि ग्रामीण क्षेत्र युवा प्रतिभा के धनी हैं और वे हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि लक्ष्य तय कर कठिन परिश्रम एवं लग्न से मेहनत करें तो सफलता जरूर कदम चूमती है, जिसका जीता-जागता उदाहरण जिला के गांव सेहरी निवासी मानसी दहिया है, जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 178वां रैंक हासिल किया तथा अन्य युवाओं व बेटियों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बन गई है।

Kharkhoda News

गांव, जिला व प्रदेश का नाम किया रोशन

उन्होंने कहा कि सोनीपत जिला खेलों के नाम से जाना जाता है, लेकिन यहां के युवाओं ने खेल के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए गांव सेहरी की बेटी मानसी दहिया ने भी अपने गांव, जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस दौरान पूर्व विधायक दहिया ने मानसी के पिता कर्मबीर दहिया को भी बेटी की इस सफलता पर शुभकामनाएं दी।

पूर्व विधायक ने कहा कि यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा देश की सबसे बड़ी परीक्षा है और इस परीक्षा में यह उपलब्धि प्राप्त करने से साबित होता है कि मानसी दहिया एक प्रतिभावान बेटी है। उन्होंने कहा कि बेटी के कठिन परिश्रम, उचित मार्गदर्शन व आईएएस बनने की ललक ने उन्हें सफलता के सोपान पर पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि युवा यदि अनुशासन में रहकर पूरी मेहनत एवं लग्न से अपनी सफलता की ओर बढ़े तो निश्चित रूप से उसे कामयाबी मिलती है। उन्होंने कहा कि अन्य युवाओं को मानसी बेटी से प्रेरणा लेते हुए लक्ष्य निर्धारित कर सफलता की ओर बढ़ना चाहिए।