Cow Dung: रह जाएगा मलाल गर गोबर से नहीं बनें मालामाल

Cow Dung Business
Cow Dung Business रह जाएगा मलाल गर गोबर से नहीं बनें मालामाल

गाय का गोबर… बनाएगा बिजनेसमैन Super-Sober

Cow Dung Business: रोज-रोज सुबह-सवेरे जल्दी उठकर जल्दी-जल्दी तैयार होकर आॅफिस के लिए भागना। फिर लंबी दूरी का सफर तय करके आॅफिस में कभी टाइम पर तो कभी देरी से पहुंचना और फिर बॉस से डांट-फटकार सुनना कि आज लेट क्यों आए हो। डांट-फटकार सुनकर, सारा दिन काम-धंधा करके, सफर करके कमाई कितनी…सिर्फ 20-25 हजार रुपये। घर से दूर रहकर नौकरी को 12-14 या 16-18 घंटे देकर भी कमाई सिर्फ नाम मात्र 20-25 हजार रुपये, जिससे घर का गुजारा करना बड़ा ही मुश्किल। इन सबसे परेशान लोगों के मन में कभी विचार आता होगा कि क्यों ना मैं ही बॉस होता और फिर अपने किसी भी एम्प्लाई को कोई परेशानी नहीं होने देता। Cow Dung Business

और पैसा अच्छा मिलता है |  Cow Dung Business

जी हाँ, ऐसे लोग जो खुद बॉस बनना चाहते हैं और अपने किसी भी कर्मचारी को कोई परेशानी नहीं देना चाहते हैं और घर से दूर काम के लिए भागा-दौड़ी भी ना करना चाहते हैं, उनके लिए आज हम एक बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसमें निवेश बहुत ही कम करना पड़ता है और पैसा अच्छा मिलता है। बिजनेस भी ऐसा कि सालों-साल चले और कमाई भी अच्छी। इस बिजनेस में आपको करना क्या होगा…सिर्फ मेहनत।

Cow Dung Business
Cow Dung Business
रह जाएगा मलाल गर गोबर से नहीं बनें मालामाल

आप जितनी भी मेहनत करेंगे, अपने लिए ही करेंगे, जितना भी समय देंगे, उससे सिर्फ आपके बिजनेस को ही फायदा होगा। जहां आपको आॅफिस में 12-15 घंटे देकर भी सिर्फ 20-25 हजार रुपये ही मिलते थे और फायदा आॅफिस को ही मिलता था, वहीं यहां आप जितना भी समय देंगे उसका फायदा सिर्फ और सिर्फ आपके बिजनेस को ही मिलेगा। ना ही आपको घर से दूर जाना पड़ेगा और ना ही आपको कोई देरी होगी और ना ही अपने बॉस की डांट-फटकार सुनने को मिलेगी क्योंकि यहां के बॉस आप खुद होंगे। तो आइये जानते हैं उस बिजनेस के बारे में, क्या है वो बिजनेस?

गाय, जिसको हमारे धर्म-शास्त्रों में माँ का दर्जा दिया |  Cow Dung Business

कहते हैं काम कोई बुरा नहीं होता, काम तो काम होता है। जो इस थ्यूरी को मानता है वही इस बिजनेस में कामयाब हो सकता है। इसमें क्या किसी भी बिजनेस को ले लो, जिसको करने में इंसान को कोई शर्म-हया ना आए वही इंसान उसी काम में सफल हो जाता है। लेकिन बहुत से इंसानों की समझ में नहीं आता है कि कौन सा बिजनेस शुरू किया जाए, जिसमें कम निवेश और फायदा विशेष हो। आइये हम आपको बताते हैं उस बिजनेस के बारे में जिसमें कम निवेश और फायदा विशेष होता है, जिसमें आप बॉस बनकर अपने बिजनेस को बुलंदियों तक ले जा सकते हो। जी हां, वो बिजनेस गाय के गोबर से शुरू होता है। वही गाय, जिसको हमारे धर्म-शास्त्रों में माँ का दर्जा दिया गया है।

बाजार में अच्छी खासी कमाई | Cow Dung

बता दें कि ये बिजनेस उन पशुपालकों के लिए ज्यादा उपयोगी हो सकता है जिनके पास कमाई के अवसर सीमित हैं वे अब तक दूध, घी, दही आदि बेचकर अपना व्यवसाय चलाते रहे हैं जिससे उनको बहुत ज्यादा अच्छा तो नहीं परंतु ठीक-ठाक लाभ हो जाता है, लेकिन वो चीज जो उनके घर में होती है और जिसको किसी काम का न मान कर फेंक रहे थे, आज वही चीज एक बिजनेस के रूप में उभर चुकी है।

जिसकी सहायता से वे और धन अर्जित कर सकते हैं और यह उनके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। वो चीज है गाय का गोबर! आप सोच रहे होंगे कि गाय का गोबर कौन खरीदेगा। जैसा कि आप जानते हैं कि पूजा पाठ में अक्सर गाय के गोबर से बने कंडों की जरूरत पड़ती है। या फिर लकड़ी की, हालांकि गाय के गोबर को पूजा के लिए बहुत अहमियत दी जाती है क्योंकि गाय का गोबर पूजा के लिए शुद्ध माना जाता है। इतना ही नहीं गाय के गोबर से बनी लकड़ी की बाजार में अच्छी खासी कीमत मिल जाती है और आप गाय के गोबर से लकड़ी बना बाजार में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

गाय का गोबर | Cow Dung

आज का इंसान मेहनत से बचता नजर आता है क्योंकि आज दौर ऐसा है कि जहां लकड़ियां कम होती जा रही हंै क्योंकि लकड़ी के प्रयोग की जगह गैस ने ले ली है। जिसने इंसान को आलसी बना दिया है। वहीं आज भी लकड़ी ऐसी चीज है जिसका प्रयोग आज भी कई जगहों पर बहुत ही अहम होता है। पूजा आदि सहित ऐसे अनेकों काम होते हैं जिनके लिए लकड़ी ही अहम होती है और वो भी शुद्ध लकड़ी ही चाहिए होती है। ऐसे में गोबर की लकड़ी ही शुद्ध मानी जाती है। वहीं पूजा के लिए गोबर को ही काफी शुद्ध माना जाता है, वो भी गाय का गोबर।

यदि कोई पशुपालक जिसके पास 20-25 पशु हों तो ऐसे पशुपालकों को गाय भी अधिक संख्या में रखनी चाहिए। जिससे उसके पास रोज गाय का काफी गोबर इकट्ठा हो जाएगा। एक बार के लिए यदि आपके पास गोबर नहीं भी है या आप गोबर के काम से बचना चाहते हैं तो आप किसी डेयरी से गाय का गोबर खरीद लें, जो उस गोबर को यूंही वेस्ट में फेंक देता है। गोबर से लकड़ी बनाने के लिए आपको भूसा और चाहिए, जो काफी सस्ता मिलता है। इन्हें मिला कर लकड़ी बनाएं और बेच दें।

गाय के गोबर से अन्य भी कई चीजें बनाई जा रही हंै और इसके सही इस्तेमाल से अच्छी कमाई भी की जा रही है। आजकल देश में कई स्थानों पर गाय के गोबर से कागज, पेंट्स और वेजिटेबल डाई बनाई जाते हैं। खादी ग्रामोद्योग ने गाय के गोबर से वैदिक पेंट बनाया है।

कागजी कारोबार |  Cow Dung Business

आपको बता दें कि आप गाय के गोबर से कागज बनाने का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं जो पहले काफी कामयाब भी हो चुका है। कागज बनाने के लिए गोबर के साथ कागज के टुकड़ों का इस्तेमाल किया जाता है। नेशनल हैंडमेड पेपर इंस्टीट्यूट में गाय के गोबर से पेपर बनाने की विधि तैयार की गई है। गाय के गोबर से हैंडमेड पेपर तैयार किया जा रहा है। इस पेपर की क्वालिटी बहुत अच्छी मानी जाती है।

इतना ही नहीं गाय के गोबर से कैरी बैग भी बनाए जाते हंै। जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि प्लास्टिक की थैलियां, बैग वगैरह बैन हो रहे हैं, ऐसे में पेपर के कैरी बैग कारोबार के लिए अच्छा विकल्प हैं। यदि आपके पास पेपर प्लांट बनाने के लिए पैसे नहीं हैं तो इसके लिए आपको लोन भी मिल सकता है, इतना ही नहीं लोन के साथ-साथ सब्सिडी भी दी जाएगी। आप 5 लाख से लेकर 25 लाख तक पेपर प्लांट में लगा सकते हैं। पेपर प्लांट लगाने के लिए 15 लाख रुपए का खर्च आता है। एक प्लांट से 1 माह में एक लाख कागज के बैग तैयार किए जा सकते हैं।

बेहतर कमाई, बनाएं वेजिटेबल डाई | |  Cow Dung Business

एक अन्य कारोबार की बात करें तो गाय के गोबर से पेपर बनाने के साथ-साथ वेजिटेबल डाई का बिजनेस भी शुरू किया जा सकता है। आप ये दोनों बिजनेस एक साथ चला सकते हैं। गोबर से कागज बनाने लायक सिर्फ 7% मैटिरियल ही निकलता है, जबकि 93% मैटिरियल बच जाता है। इसका उपयोग वेजिटेबल डाई बनाने में किया जा सकता है। ये वेजिटेबल डाई पर्यावरण के अनुकूल होती है। इसका निर्यात भी किया जा सकता है।

बिल्कुल आसान बिजनेस

यह बिजनेस आपको ग्रामीण क्षेत्र में करना होगा। यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छा है। आप कम खर्च में सबसे अधिक खाद का कारोबार कर सकते हो। क्योंकि सरकार भी जैविक खेती को बढ़ावा दे रही है, और जैविक खेती बढ़ने से गोबर के खाद की डिमांड भी बढ़ गई है। ऐसे में आप गोबर से खाद बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। गोबर से अच्छी खाद डेढ़ से दो महीने में बनकर तैयार हो जाती है।

आइडिया है घैंट गोबर से बन रहा पेंट | Cow Dung Business

आपकी जानकारी के लिए बता दें जोकि बहुत ही कम लोगों को पता है कि गाय के गोबर से पेंट भी बनाया जा सकता है। खादी ग्रामोद्योग ने गाय के गोबर से ‘वैदिक पेंट’ बनाया है। डिस्टेंपर और इमल्शन में आने वाला यह पेंट इको फ्रेंडली, नॉन टौक्सिक, एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और वॉशेबल होगा और केवल चार घंटे में सुख जाएगा। इसलिए आपके पास गाय होना लाजिमी है। यदि आपके पास गाय होगी तो आप खादी ग्रामोद्योग को गाय का गोबर बेचकर भी अपनी कमाई में वृद्धि कर सकते हैं। इस तरह से आप अपनी मेहनत से खुद बॉस बनकर अपनी कमाई में दिन दोगुनी, रात चौगुनी तरक्की कर सकते हैं।

7th Pay Commission Update: सरकारी कर्मचारियों के लिए आया बड़ा अपडेट, जल्दी देखें