Bhopal drug factory seized: मुंबई/भोपाल। निदेशालय राजस्व खुफिया (डीआरआई) ने भोपाल ज़िले के जगदीशपुर क्षेत्र में मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। यह फैक्ट्री न केवल भोपाल और ठाणे से जुड़ी हुई थी, बल्कि एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का हिस्सा भी बताई जा रही है। इस नेटवर्क का संचालन कुख्यात अपराधी दाऊद इब्राहिम के करीबी सलीम डोला के इशारों पर किया जा रहा था। Bhopal News
डीआरआई ने कार्रवाई के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जाँच में सामने आया कि ड्रग्स निर्माण के लिए आवश्यक कच्चा माल ठाणे के भिवंडी से सलीम डोला के आदेश पर भोपाल भेजा जाता था। बताया गया कि मार्च से जुलाई तक लगभग 400 किलो कच्चा माल इस फैक्ट्री को सप्लाई किया गया, जिसका इस्तेमाल मेफेड्रोन तैयार करने में किया गया। एजेंसी के अनुसार, यह पूरा नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है।
इससे पहले, जनवरी में मंदसौर में ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था
इससे पहले, जनवरी में मंदसौर ज़िले के गरोठ तहसील अंतर्गत खारखेड़ा गांव में नारकोटिक्स विभाग ने एक संतरे के बगीचे में चल रही ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। वहां से एमडीएमए पाउडर के निर्माण में उपयोग होने वाले रसायन और उपकरण बरामद किए गए थे।
इसी प्रकार, राजधानी भोपाल के बागरोदा इलाके में भी पूर्व में एमडी ड्रग्स बनाने की एक बड़ी फैक्ट्री पकड़ी गई थी, जहाँ नारकोटिक्स ब्यूरो और गुजरात एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में लगभग 1800 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स बरामद की गई थी और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
राज्य में लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने प्रशासन की चिंताओं को बढ़ा दिया है। अवैध ड्रग फैक्ट्रियों के खुलासे से यह साफ है कि मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में ड्रग्स का कारोबार गहराई तक फैला हुआ है, जिसे जड़ से खत्म करने के लिए कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है। Bhopal News
Hyderabad Ramanthapur incident: हैदराबाद में बिजली का झटका लगने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत