डीसी ने किया पराली के उचित निपटान का आह्वान

Kapurthala News
Kapurthala News: डीसी ने किया पराली के उचित निपटान का आह्वान

कपूरथला (सच कहूँ न्यूज)। Kapurthala News: पंजाब के कपूरथला जिले में पराली को आग लगाने के बजाय खेतों में ही मिलाकर निपटाने के लिए किसानों को प्रेरित करने के लिए एसडीएम के नेतृत्व में कृषि, सहकारिता और पुलिस की संयुक्त टीमों ने हॉटस्पॉट गांवों का दौरा कर किसानों के साथ सीधा संपर्क स्थापित किया। उपायुक्त अमित कुमार पंचाल ने सोमवार को पिछले सीजन में तीन या उससे अधिक पराली जलाने के मामलों वाले 27 गांवों का दौरा कर किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित करने के आदेश दिये थे। इसी के तहत एसडीएम कपूरथला मेजर इरविन कौर, भुलत्थ के एसडीएम डैवी गोयल और सुल्तानपुर लोधी के एसडीएम अलका कालिया ने विभिन्न गांवों का दौरा किया।

भुलत्थ सब डिवीजन के गांवों खस्सण, मंड रायपुर, चक, नंगल लुबाना, बेगोवाल और करनैल गंज में एसडीएम डैवी गोयल के नेतृत्व में किसानों के साथ बातचीत की गयी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे इन-सीटू और एक्स-सीटू गतिविधियों के तहत पराली का निपटान खेतों में ही करें या फिर बेलर के माध्यम से गठान बनाकर खेतों से हटाने की व्यवस्था करें। इसके अलावा, कपूरथला सब डिवीजन के गांवों में एसडीएम मेजर इरविन कौर के नेतृत्व में किसानों तक पहुंच बनायी गई। उन्होंने शाहपुर डोगरा, मिट्ठड़ा, परवेज नगर, देसल, फजलाबाद, पड़्डे, रंधावा और भवानीपुर में किसानों से कहा कि वे कृषि विभाग द्वारा सब्सिडी पर दी गयी, मशीनरी के साथ पराली का निपटान खेतों में ही करें, जिससे न केवल पर्यावरण स्वच्छ रहेगा, बल्कि मिट्टी की सेहत को भी नुकसान नहीं होगा। Kapurthala News

इस अवसर पर कृषि अधिकारी डॉ. बलकार सिंह भी उनके साथ थे। इसके अतिरिक्त, सुल्तानपुर लोधी सब डिवीजन के गांवों में एसडीएम अलका कालिया के नेतृत्व में गांव मोखे, जैनपुर, तरफ बहिबल बहादर, शेरपुर डोगरा और नूरोवाल में किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया। कृषि विकास अधिकारी डॉ. जसपाल सिंह ने किसानों को सब्सिडी पर दी गयी मशीनरी जैसे स्ट्रॉ रीपर, बेलर, मल्चर आदि के उचित उपयोग की जानकारी दी।