जिम्मेदार राजस्व विभाग की तस्वीर करें प्रस्तुत, आम जनमानस के कार्य तुरंत निपटायें: उपायुक्त डा. मनोज कुमार

Kharkhoda News
जिम्मेदार राजस्व विभाग की तस्वीर करें प्रस्तुत, आम जनमानस के कार्य तुरंत निपटायें: उपायुक्त डा. मनोज कुमार

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। उपायुक्त डा. मनोज कुमार (Dr. Manoj Kumar) ने राजस्व अधिकारियों को प्रोत्साहित किया कि वे जिम्मेदार राजस्व विभाग की तस्वीर प्रस्तुत करें। आम जनमानस के कार्यों का निपटारा तुरंत करें। यदि कोई कार्य नहीं हो सकता तो उसके ठोस व उचित कारण बताते हुए इंकार किया जाए, किंतु लोगों को बार-बार अपने कार्य के लिए कार्यालय न आना पड़े। ऐसी व्यवस्था स्थापित की जाए। Kharkhoda News

बुधवार को दोपहर बाद लघु सचिवालय में राजस्व अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त डा. मनोज कुमार कर रहे थे। उपायुक्त ने विस्तार से एजेंडा वाइज बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि सेवानिवृत्त कानूनगो की सेवाएं न ली जाए। यदि किसी मामले में ऐसा किया गया है तो संबंधित राजस्व अधिकारी उस संदर्भ में किये गये कार्य को सत्यापित करेगा। उन्होंने स्थानांतरित किये गये पटवारियों की रिपोर्ट तलब करते हुए निर्देश दिए कि स्थानांतरित हुए पटवारियों को तुरंत रिलीव किया जाए। Kharkhoda News

उपायुक्त ने बैठक की शुरुआत में एजेंडा में शामिल जमाबंदी की रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए गोहाना के प्रदर्शन पर विशेष रूप से निराशा व्यक्त की, जहां सर्वाधिक जमाबंदी लंबित मिली। दूसरे नंबर पर खानपुर तहसील में जमाबंदी लंबित रही। ऑनलाईन इंतकाल में भी गोहाना का प्रदर्शन अच्छा नहीं मिला। उन्होंने गोहाना सहित अन्य तहसीलों के भी सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऑनलाईन इंतकाल समयबद्घता के साथ किये जायें। निशानदेही के मामले में भी उन्होंने अपने निर्देशों की पुनरावृत्ति की। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– पुलिस ने ट्रकों के खिलाफ चलाया अभियान, काटे चालान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here