13th Laadli Media and Advertising Awards: देश भर के विजेताओं को दिया जाएगा अवॉर्ड

Jaipur News
13th Laadli Media and Advertising Awards: देश भर के विजेताओं को दिया जाएगा अवॉर्ड

13th Laadli Media and Advertising Awards: जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। मुंबई की गैर सरकारी संस्था पॉपुलेशन फर्स्ट की ओर से हर साल दिया जाने वाला लाडली मीडिया एंड एडवरटाइजिंग अवॉर्ड इस साल देश के 87 पत्रकारों को दिया जाएगा। इस साल अवॉर्ड के 13वें संस्करण के लिए देश भर से कुल 857 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं, जिनमें से 765 को शॉर्ट लिस्ट किया गया। इसके बाद 87 पत्रकारों को लाडली मीडिया रीजनल अवॉर्ड और 31 पत्रकारों को जूरी प्रशंसा प्रशस्ति-पत्र के लिए चुना गया। Jaipur News

21 अक्टूबर को होगा अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन | Jaipur News

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) के सहयोग से पॉपुलेशन फर्स्ट की ओर से यह अवॉर्ड 12 वर्षों से लगातार दिया जा रहा है। लैंगिक संवेदनशीलता के लिए लाडली मीडिया अवॉर्ड दुनिया में अपनी तरह का अनूठा पुरस्कार है, जो मीडिया में लैंगिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है।

पॉपुलेशन फर्स्ट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. ए.एल. शारदा ने बताया कि जयपुर स्थित मीडिया एडवोकेसी संगठन लोक संवाद संस्थान के सहयोग से समारोह का भव्य आयोजन 21 अक्टूबर को शाम 5:30 बजे झालाना डूंगरी स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति प्रोफेसर डॉ. देव स्वरूप होंगे। गेस्ट ऑफ हॉनर यूएनएफपीए के पॉलिसी एवं साझेदारी प्रमुख जयदीप बिस्वास होंगे। विशिष्ट अतिथि यूएनएफपीए की प्रोग्राम मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट अनुजा गुलाटी, यूएनएफपीए-राजस्थान के स्टेट हेड दीपेश गुप्ता, राजस्थान राज्य सामाजिक कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा एवं राजस्थान राज्य नेहरू बाल साहित्य अकादमी के अध्यक्ष इकराम राजस्थानी होंगे।

लोक संवाद संस्थान के सचिव कल्याण सिंह कोठारी ने बताया कि कार्यक्रम में मेहमानों और विजेताओं को मंत्रमुग्ध करने के लिए राजस्थान के पारंपरिक कलाकार मेहरदीन लंगा और उनकी मंडली द्वारा राजस्थानी लोक संगीत का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा कालबेलिया जनजाति सपेरा नृत्य और श्री वीर बालिका विद्यालय की छात्राओं की ओर से जेंडर संवेदनशील आधारित गीत एवं नृत्य ‘बेटी हूं, मैं तारा बनूंगी’ प्रस्तुत किया जाएगा। Jaipur News

डॉ. शारदा ने बताया कि इस संस्करण की प्रविष्टियों ने अधिक लैंगिक संवेदनशीलता, मुद्दों की सूक्ष्म समझ को प्रतिबिंबित किया है और विषय के व्यापक दायरे को कवर किया है। वहीं कल्याण सिंह कोठारी ने कहा कि लाडली मीडिया अवॉर्ड पत्रकारों को कुछ नया करने का अवसर प्रदान करता है। कार्यक्रम की मेजबानी राजस्थान विश्वविद्यालय के जनसंचार केंद्र के पूर्व अध्यक्ष डॉ. संजीव भानावत और दूरदर्शन-आकाशवाणी, दिल्ली की एंकर डॉ. प्रियंका कटारिया करेंगे। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Same Sex Marriage Update: समलैंगिकता एक विकार, सर्वोच्च न्यायालय ने किया साफ!