बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का संदेश देने के लिए रूकमनी देवी पब्लिक स्कूल पहुंची यशस्विनी बाईक रैली

Kharkhoda News
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का संदेश देने के लिए रूकमनी देवी पब्लिक स्कूल पहुंची यशस्विनी बाईक रैली

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। यशस्विनी बाईक रैली के माध्यम से सीआरपीएफ की महिला पुलिस (Women Police) बल की टीम बाईक पर पूरे देश का भ्रमण कर रही है और लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का सकारात्मक संदेश दे रही है। इसी कड़ी में मंगलवार की शाम को यह बाईक रैली शहर के रूकमनी देवी पब्लिक स्कूल में पहुंची, जहां पर रैली में भाग ले रही सीआरपीएफ महिला पुलिस बल का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान सीआरपीएम के महानिरीक्षक(आईजी) जसबीर सिंह संधू ने भी स्कूल में पहुंचकर बाईकर रैली का स्वागत किया। Kharkhoda News

आईजी श्री संधू ने कहा कि यह अभियान नारी सशक्तिकरण में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान से महिलाओं को सेना एवं पैरामिलिट्री सेनाओं में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उठाए गए कदमों से महिलाओं की दिशा और दशा में बहुत सुधार हुआ हैं। इस अवसर पर श्री संधू ने महिला बाइकर्स की प्रसंशा की और उनका हौंसला बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि यह बाईक रैली बेटियों को बचाने, पढ़ाने तथा आगे बढ़ाने के लिए लोगों की सोच को सकारात्मक बनाने के लिए अहम भूमिका निभा रही है क्योंकि हमारे विद्वानों और ऋषि मुनियों ने भी मानव जाति को हमेशा यह संदेश दिया कि बेटियों को बचाने और पढ़ाने से ही हमारे समाज और देश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि आप विश्व में किसी भी विकसीत राष्टï्र का उदाहरण ले लो उसके विकसित होने में वहां की महिलाओं को कहीं न कहीं बड़ा रोल रहा है क्योंकि वहां पर महिलाओं को पढऩे के साथ-साथ हर क्षेत्र में पुरूषों के समान अधिकार मिले और उन्होंने इसी अधिकार को अपना संकल्प बनाया और देश के विकास में अहम भूमिका निभाई। Kharkhoda News

उन्होंने कहा कि सरकार भी इसी सोच पर आगे बढ़ते हुए महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप आज हमारी बेटियों हर क्षेत्र चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का हर जगह अपनी कामयाबी का झंडा लहरा रही हैं। इस दौरान रूकमनी देवी पब्लिक स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई, जिससे उपस्थित हर व्यक्ति को संदेश मिला कि हमें किस कारण हमारी बेटियों को बचाने और पढ़ाने की जरूरत है। इसके साथ ही सीआरपीएफ की बैंड टीम ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान की शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर रूकमनी देवी स्कूल की चेयरपर्सन अनिता गर्ग ने यशस्विनी बाईक रैली का स्वागत करते हुए कहा कि भारत की महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। इस तरह के कार्यक्रमों से महिलाओं को ओर अधिक प्रोत्साहन मिलेगा।इस मौके पर सीआरपीएफ के उप-महानिरीक्षक महेन्द्र कुमार व कोमल सिंह, बाईक रैली का नेतृत्व कर रही तारा यादव, स्कूल के प्रिंसीपल प्रवीन गुप्ता सहित सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी व जवान मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– पुलिस ने ट्रकों के खिलाफ चलाया अभियान, काटे चालान