विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका : अजमेर बोर्ड

Sri Ganganagar News
चंद्रयान-3 पर सवालों के जवाब दो और लाखों के इनाम पाओ!

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने वर्ष 2024 की माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को आवेदन पत्रों में ऑनलाइन संशोधन का मौका दिया है। इसके तहत अब विद्यार्थी ने जिस विद्यालय अथवा संग्रहण केंद्र से आवेदन किया था, उसी केंद्र के माध्यम से त्रुटी का सुधार करवा सकेंगे। इस संबंध में बोर्ड की तरफ से कल बुद्धवार को दिशा निर्देश जारी किए गए। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में हुई गलतियों को सुधारने का यह अवसर 18 अक्टूबर से 13 10 नवम्बर तक दिया गया है। गौरतलब है कि गंगानगर व अनूपगढ़ जिलों से हर वर्ष करीबन 50 हजार विद्यार्थी इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करते हैं। Ajmer Board

स्कूल कर सकेंगे ये त्रुटी सुधार

बोर्ड ने विद्यालय स्तर पर बच्चे के पिता व माता के नाम (केवल स्पेलिंग), लिंग, माध्यम, बी.पी.एल., जाति श्रेणी, पता व फोन नम्बर, अन्य (टोकन शुल्क वाले अभ्यर्थी को छोडकऱ), श्रेणी, पूर्व शैक्षणिक योग्यता, फोटो तथा हस्ताक्षर स्केनिंग ,पात्रता प्रमाण पत्र क्रमांक व दिनांक आदि में हुई त्रुटी के सुधार का अवसर प्रदान किया है।

इन बिन्दुओं में नहीं होगा संशोधन

1.परीक्षार्थी के नाम एवं जन्मतिथि में संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
2.प्रायोगिक विषय जिनमें प्रायोगिक शुल्क अपेक्षित है। उनमें परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। अतिरिक्त विषय नहीं जोड़ा जा सकेगा।
3.वर्ग परिवर्तन/प्रायोगिक विषय के कारण संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
4..ऐसे सभी संशोधन जिनमें अतिरिक्त शुल्क अपेक्षित हो, उनमें ऑनलाइन संशोधन नहीं होंगे।

“परीक्षा-2024 के लिए 10 नवंबर तक आवेदन पत्रों में संशोधन का नि:शुल्क अवसर प्रदान किया गया है। संशोधन स्कूल स्तर पर आईडी पासवर्ड से किया जा सकेगा। एक बार लॉक के बाद दोबारा संशोधन संभव नहीं होगा। संशोधन प्रपत्र की एक कॉपी शाला में रखते हुए दूसरी कॉपी बोर्ड को स्पीड पोस्ट से भेजी जानी है।”
-भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र,श्रीगंगानगर।

यह भी पढ़ें:– 13th Laadli Media and Advertising Awards: देश भर के विजेताओं को दिया जाएगा अवॉर्ड