एसीएमओ ने सीज किया अवैध क्लीनिक, हड़कंप

Kairana News
एसीएमओ ने सीज किया अवैध क्लीनिक, हड़कंप

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। एसीएमओ के नेतृत्व में कैराना पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही करते अवैध रूप से संचालित एक क्लीनिक को सीज किया है। स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही से अवैध क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। Kairana News

बुधवार को एसीएमओ डॉ. अश्विनी कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम कस्बे के मायापुर रोड पर स्थित फारिया सुल्तान क्लीनिक पर पहुंची। टीम ने क्लीनिक संचालक को पंजीकरण सम्बन्धी दस्तावेज दिखाने को कहा। बताया जा रहा है कि क्लीनिक संचालक मौके पर रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी दस्तावेज नही दिखा पाया, जिस पर टीम ने क्लीनिक को सीज कर दिया। एसीएमओ ने बताया कि कैराना में मायापुर रोड पर संचालित एक क्लीनिक पर छापामार कार्यवाही की गई है। पंजीकरण सम्बन्धी दस्तावेज नही मिलने पर क्लीनिक को सीज कर दिया गया।

चुन-चुन कर सीज किये जा रहे क्लीनिक | Kairana News

इन दिनों स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कस्बे में अवैध क्लीनिकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें आये दिन एसीएमओ के नेतृत्व में कैराना पहुंचकर अवैध क्लीनिकों को सीज कर रही है। लेकिन हालात यह है कि कस्बे एवं देहात क्षेत्र में आज भी सैंकड़ों अवैध क्लीनिक महकमे की अनुकंपा से धड़ल्ले से चल रहे है। इन क्लीनिकों पर बैठे अप्रशिक्षित चिकित्सक लोगो के स्वास्थ्य से खेल रहे है। चर्चा है कि महकमे के अधिकारी केवल ऐसे क्लीनिकों को टारगेट कर रहे है, जहां से सुविधा शुल्क नही मिल रहा है। शेष अवैध क्लीनिकों को मोटी रकम लेकर क्लीन चिट दी जा रही है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– पुलिस ने ट्रकों के खिलाफ चलाया अभियान, काटे चालान