
खंड छछरौली के गांव जटहेड़ी में डीसी ने जन संवाद एवं समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनी
छछरौली (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Chhachhrauli News: जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने खंड छछरौली की ग्राम पंचायत जटहेड़ी के बारात घर में प्रात: 10 बजे से जनता दरबार व समाधान शिविर में आम लोगों की समस्याएं सुनी इसके उपरांत सांय 4 बजे से रात्रि ठहराव कार्यक्रम में 64 लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। कुछ समस्याओं का डीसी पार्थ गुप्ता द्वारा मौके पर निस्तारण किया गया और शेष शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करें। Chhachhrauli News
उन्होंने शौर्य राणा का जन्मदिन मनाया और भूतपूर्व सैनिक सुबेदार राजपाल को सेवा के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में गांव जटहेड़ी निवासी सिंदर कौर ने दयालु योजना के तहत राशि न मिलने, राज कुमार ने फैमिली आईडी में इनकम ठीक करने, किरण देवी ने जोहड़ के पानी की निकासी, बलकार सिंह ने प्लाईवुड फैक्ट्री का केमिकल युक्त पानी का समाधान, मोहित ने तिपहिया वाहन दिलवाने, बलबीरी ने मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने, सोमा देवी ने परिवार पहचान पत्र में उम्र ठीक करने, रामपाल ने बुढ़ापा पेंशन लगवाने, कमलेश ने आधार कार्ड में जन्मतिथि ठीक करने, त्रिलोचन व सोनिया ने मकान की मरम्मत, बलबीरी ने विकलांग पेंशन, मदन राणा ने बिजली का खम्बा बदलने, धर्मवीर सिंह ने बैटरी वाली व्हीलचेयर दिलवाने बारे तथा गांव संखेड़ा निवासी निर्मला देवी ने फैमिली आईडी से नाम कटवाने, याकूबपुर
निवासी अमर सिंह ने फैमिली आईडी में इनकम ठीक कराने, फेरूवाला निवासी सुरेश रानी ने पीएमएवाई के तहत तीसरी किश्त दिलवाने, विमला ने मकान मरम्मत की किस्त, बसातियांवाला निवासी तेजीन्द्र सिंह ने घरों में आ रहे बरसाती पानी का हल करने, खानपुरा निवासी कशिश ने पति के द्वारा परेशान करने, छछरौली निवासी सुमन देवी ने अटल किसान मजदूर कैंटिन की जांच करने, बसातियांवाला निवासी रोहित ने पंचायती भूमि की बोली करने सहित अनेकों शिकायतें उपायुक्त पार्थ गुप्ता के समक्ष रखी। जिनमें से अधिकांश का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बाकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों आदेश दिए।
जन संवाद एवं समाधान शिविर में ये रहे मौजूद | Chhachhrauli News
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया, अतिरिक्त उपायुक्त नवीन आहूजा, सीईओ जिला परिषद वीरेंद्र सिंह ढुल, नगराधीश पीयूष गुप्ता, एसडीएम छछरौली रोहित कुमार, डीएसपी राजेंद्र सिंह, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, डीएफओ सुखपाल कौर, रेड क्रॉस सचिव रणदीप सिंह, छछरौली की तहसीलदार सुदेश मेहरा, नायब तहसीलदार आनंद रावल, बीईओ अशोक कुमार, एसएमओ डॉ. सचिन, सीडीपीओ किरण बाला, बीडीपीओ कार्तिक चौहान, एसएचओ छछरौली जगदीश चंद्र, जटहेड़ी के सरपंच विनोद कुमार, गनोली के सरपंच नरेंद्र गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– Taj Mahal News: ताजमहल के प्रतिबंधित क्षेत्र में फायरिंग करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार