हरियाणा के इस गांव की हो गई बल्ले-बल्ले, मिलने जा रही है ये बड़ी सुविधा

Kaithal
Kaithal: हरियाणा के इस गांव की हो गई बल्ले-बल्ले, मिलने जा रही है ये बड़ी सुविधा

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: डीसी प्रीति ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिला के बालू गांव को सोलर मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। जिले के 10 गांव में हुई प्रतियोगिता के परिणाम के आधार पर बालू गांव का नाम सोलर मॉडल गांव के रूप में विकसित करने के लिए केंद्र सरकार के पास भेजने के लिए चयनित किया गया है। जिला स्तरीय कमेटी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत गांव को एक करोड़ रुपये देने की सिफारिश की है। Kaithal

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के तहत 5 हजार से अधिक आबादी वाले 10 गांवों को चिन्हित किया गया था। इन ग्राम पंचायतों में से जो पंचायत इस योजना के तहत सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने तथा तय मानकों पर खरा उतरना था। जिसके तहत बालू गांव में सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए गांव में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 141 घरों पर सोलर पैनल लगाए गए और सात सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम लगाए गए। ग्राम पंचायत द्वारा इसमें अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई गई।

सजूमा में 26 तो बात्ता 19 सोलर पैनल लगे | Kaithal

जिला स्तरीय कमेटी द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत गांव को एक करोड़ रुपये देने की अनुशंसा की गई है। वहीं सजूमा गांव में 26 सोलर पैनल व एक सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम, गांव बाता 19 सोलर पैनल व तीन सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम, कौल में 13 सोलर पैनल, खरकां सात सोलर पैनल व एक वाटर पंपिंग सिस्टम, सौैंगल गांव में सात सोलर पैनल व दो सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम, पबनावा गांव में सात सोलर पैनल, देवबन में चार सोलर पैनल व एक सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम, किठाना में 3 सोलर पैनल व दो सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम तथा भागल गांव में दो सोलर पैनल व एक सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम लगाए गए।

इन परिवारों को मिलेगा योजना का लाभ

अंत्योदय परिवार जिनकी सालाना आय 1.80 लाख से कम है व जिनकी सालाना बिजली खपत 2400 युनिट तक है, वे दो किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाने पर भारत सरकार की ओर से 60 हजार रुपये व हरियाणा सरकार की ओर से 50 हजार रुपये अनुदान यानि कि कुल 1.10 लाख रुपये का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं । जिन परिवारों की सालाना आय तीन लाख रुपये तक है व जिनकी सालाना बिजली खपत 2400 युनिट तक है वो परिवार दो किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाने पर भारत सरकार की ओर से 60 हजार रुपये व हरियाणा सरकार की ओर से 20 हजार रुपये का अनुदान यानी कि कुल 80 हजार रुपये का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद तीन किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाने पर भारत सरकार की ओर से 78 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। Kaithal

यह भी पढ़ें:– एडीएम व एएसपी ने सुनी समस्याएं, 54 शिकायतों में से पांच निस्तारित