अब तक करीब 53 हजार लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन: डीसी प्रीति
- मैराथन को लेकर रूट का किया चयन, अंबाला रोड स्थित पीडब्ल्यूडी विश्रामगृह के निकट से शुरू होगी हाफ मैराथन
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: डीसी प्रीति ने कहा कि आगामी 13 जुलाई को कैथल में आयोजित की जा रही हाफ मैराथन को माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ड्रग्स को पीछे छोड़ें, कैथल के संग दौड़ें के मूल मंत्र के साथ ड्रग फ्री हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी के संदेश के साथ धावक दौड़ेंगे। मुख्यमंत्री का प्रयास है कि पूरा प्रदेश स्वस्थ हो और हमारे युवा ड्रग्स जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर हों। इसी के प्रति जागरूकता के लिए आगामी 13 जुलाई को कैथल में हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। स्वयं मुख्यमंत्री ने कैथल को हॉफ मैराथन जैसे आयोजन के लिए चुना है। इसीलिए जिला कैथल सहित प्रदेशवासियों से अपील है कि इसमें बढ़चढ़ कर भाग लें और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता मुहीम का हिस्सा बनें। Kaithal News
डीसी प्रीति मंगलवार को लघु सचिवालय के वीडियो कांफ्रेंस रूम में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से, मेडिकल की दृष्टि से और अन्य किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। सभी प्रतिभागी सुबह पांच बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मैराथन को लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है और आमजन में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कोई भी आमजन www.kaithalhalfmarathon.com वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करवाया सकता है। प्रेस वार्ता के दौरान एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, एसडीएम अजय सिंह तथा डीएसपी गुरविंद्र सिंह मौजूद रहे।
अब तक 53 हजार ने करवाया रजिस्ट्रेशन | Kaithal News
उन्होंने बताया कि मैराथन तीन कैटेगरी में आयोजित होगी। जिसमें 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और पांच किलोमीटर की फन फार रन शामिल है। 21 किलोमीटर की मैराथन में भाग लेने के लिए 200 रुपये तथा 10 किलोमीटर मैराथन में भाग लेने के लिए 100 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित की गई है। पांच किलोमीटर मैराथन की रजिस्ट्रेशन के लिए कोई फीस नहीं है। अब तक करीब 53 हजार लोगों ने कैथल हॉफ मैराथन को लेकर रजिस्ट्रेशन करवा लिया है और आगे आने वाले समय में इस रजिस्ट्रेशन के बढ़ने की संभावना है।
प्रोफेशनल रनर्स को लगाई जाएगी टाइम कैल्कूलेशन चिप
उन्होंने बताया कि 10 व 21 किलोमीटर हाफ मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को टाइम कैल्कूलेशन चिप (बिब और आरएफ आईडी टेग) उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि मैराथन का परिणाम पारदर्शी व निष्पक्ष हो। एजेंसी के द्वारा पूरे रूट का सर्टिफिकेशन भी किया गया है। कोई भी प्रोफेशनल रनर्स इसमें भाग लेता है तो उसको वही मान्यता दी जाएगी जो अन्य मैराथन में दी जाती है। Kaithal News
मैराथन का रूट और विजेता को नकद पुरस्कार
पांच किलोमीटर मैराथन: अंबाला रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से शुरू होकर आरकेएम पैलेस तक जाकर वापस विश्राम गृह में समाप्त होगी। (ढाई किलोमीटर एक साइड) पांच किलोमीटर की दौड़ रन फॉर फन होगी।
10 किलोमीटर मैराथन: लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से एचसीटीएम कॉलेज तक जाकर वापस विश्राम गृह में समाप्त होगी। प्रतिभागी को आने-जाने का एक चक्कर लगाना होगा। (एक साइड पांच किलोमीटर) इसमें प्रथम विजेता को एक लाख रुपये, द्वितीय को 75 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 50 हजार रुपये की नकद इनाम दिया जाएगा। ।
21 किलोमीटर मैराथन: लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से एचसीटीएम कॉलेज तक जाकर वापस विश्राम गृह में समाप्त होगी। प्रतिभागी को आने-जाने के दो चक्कर लगाने होंगे। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को एक लाख 21 हजार रुपये, द्वितीय को एक लाख रुपये तथा तृतीय को 75 हजार रुपये का नकद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Plane Crash: इस वक्त की बड़ी खबर, राजस्थान में प्लेन क्रैश, लोगों में मची अफरा-तफरी