डी डी ओ ने किया तीन गौशालाओं का आक्समिक निरीक्षण

Bulandshahr News
सुरजावली की गौशाला सर्वश्रेष्ठ ख्वाजपुर असरकपुर में तमाम अव्यवस्था

सुरजावली की गौशाला सर्वश्रेष्ठ ख्वाजपुर असरकपुर में तमाम अव्यवस्था

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। डी डी ओ सुभाष नेमा (Subhash Nema) ने मंगलवार को ब्लॉक लखावटी अंतर्गत तीन गौशालाओं का आक्समिक निरीक्षण कर व्यवस्था जांची परखी। ख्वाजपुर असरकपुर में गौशाला में गंदगी कींचड और गड्ढों में जल भराव देख उन्होंने काफी नाराजगी जताते हुए ग्राम प्रधान को व्यवस्था सुधारने की कड़ी चेतावनी दी। Aurangabad News

जिला विकास अधिकारी ने सुरजावली ग्राम पंचायत की गौशाला का भी आक्समिक निरीक्षण किया। गौशाला में 37 गाय मौजूद मिली। हरा चारा भरपूर मात्रा में मौजूद पाया गया। निरीक्षण के लिए गौशाला पहुंचे जिला विकास अधिकारी का ग्राम प्रधान गजराज सिंह लोधी और ग्राम सचिव सुमित प्रताप सिंह ने स्वागत किया। गौशाला का समुचित रखरखाव देख प्रसन्न डी डी ओ ने गौशाला का शीध्र वृहद स्तर कराने का आश्वासन दिया। ग्राम पंचायत मूढ़ी बकापुर की गौशाला का भी निरीक्षण कर खामियों को दूर करने के कड़े निर्देश दिए। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– निलंबित पालिकाध्यक्ष कालवा के विरुद्ध पुलिस की जांच जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here