निलंबित पालिकाध्यक्ष कालवा के विरुद्ध पुलिस की जांच जारी

Suratgarh News

अब गिरफ्तारी की लटकी तलवार | Suratgarh News

सूरतगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सूरतगढ़ में सेफ्टी टैंक/सोक पिट को तोड़ने व खाली किए बिना ठेका कंपनी को फर्जी तरीके से एक करोड़ 61 लाख का भुगतान करने के भ्रष्ट आचरण के चलते निलंबित किए नगर पालिका अध्यक्ष मास्टर ओमप्रकाश कालवा पर अब गिरफ्तारी की तलवार भी लटक गई है। फर्जी कागजातों के आधार पर रकम का भुगतान करने के आरोप में मास्टर ओमप्रकाश कालवा के खिलाफ पूर्व पालिका अध्यक्ष कृष्णा भाटिया के पति, पार्षद परसराम भाटिया द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर लगभग एक वर्ष पहले सूरतगढ़ सिटी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था।

इसमें जांच करने के बाद सूरतगढ़ पुलिस ने अंतिम प्रतिवेदन (एफआर) लगा दी थी लेकिन बाद में यह मामला सीआईडी (सीबी)के सुपुर्द कर दिया गया। वहां से भी इसकी जांच तब्दील कर दी गई। फिलहाल इस मामले की जांच चुरू जिले में नियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के एक अधिकारी द्वारा की जा रही है। भ्रष्टाचार की शिकायत पर जिला कलेक्टर द्वारा की गई जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने को देखते हुए ओमप्रकाश कालवा ने निलंबन की संभावना के मद्देनजर जोधपुर हाई कोर्ट में रेट दायर की थी। Suratgarh News

हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान स्वायत शासन विभाग द्वारा जानकारी दी गई थी जिला कलेक्टर की जांच में दोषी पाए जाने पर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा को निलंबित किए जाने का फैसला किया जा चुका है। इसके अलावा अन्य तर्क भी प्रस्तुत किए गए, जिसके आधार पर हाईकोर्ट ने ओमप्रकाश की याचिका को खारिज कर दिया। रिट खारिज होने पर स्वास्थ्य शासन विभाग ने कल देर शाम आदेश जारी कर कालवा को नगर पालिका की सदस्यता और अध्यक्ष पद से तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। Suratgarh News

यह भी पढ़ें:– गुंडागर्दी और अवैध वसूली कर रहे टोल कर्मी : मील