हमसे जुड़े

Follow us

21.2 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home राज्य पंजाब गांव में गठित...

    गांव में गठित की ‘नशा छुड़ाओ कमेटी’

    Lehragaga News
    गांव के सरकारी स्कूल का दृश्य, पानी के लिए बनाई गई डिग्गी।

    गांव चोटियां के लोगों ने नशों के विरुद्ध बजाया बिगुल

    • 55 सदस्यीय कमेटी का किया गया है गठन, नशों की बिक्री पर भी रख रही नजर | Lehragaga News

    लहरागागा (सच कहूँ/नैनसी इन्सां)। लहरागागा (Lehragaga) के गांव चोटियां में नई व ऊंची सोच के साथ गांव को अच्छे तरीके से उच्च स्तर पर लेजाया जा रहा है। जहां आज हर गांव, शहर में नशों की बाढ़ आ रही है, वहीं उसके विपरीत गांव चोटियों को नशा मुक्त किया जा रहा है। गांव द्वारा नशा छुडाओ कमेटी बनाई गई है, जो नशा करने व बेचने वालों के खिलाफ रोक लगा रही है व नशा बन्द करवा रही है। गांव की सरपंच ममता रानी ने कहा कि मैं गांव को नई आधुनिक सोच से इस गांव की नुहार बदलने में जुटी हुई हूं। Lehragaga News

    उन्होंने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए हमने 55 मैंबरी कमेटी का भी गठन किया है, जिससे हमने अपने गांव में नशा करने वालों व बेचने वालों पर रोक लगाई है और साथ ही जहां आज वातावरन इतना ज्यादा दुषित हो रहा है, जिसके लिए हमने गांव में एक एकड़ में अंमृत वन के नाम पर जंगल बनाया है। जिसमें 400 से 500 पौधे लगाए गए हैं, जिससे आनी वाली पीढ़ी को शुद्ध व स्वच्छ वातावरन मिल सके। उन्होंने बताया कि गांव की सभी गलियां पक्की बन गई हैं। गांव में स्टेडियम की कमी है, उसे भी जल्दी ही पूरा कर दिया जाएगा।

    वहीं सरकारी स्कूल चोटियां के प्रिंसीपल अविनास शर्मा ने बताया कि गांव की पंचायत हमारा पूरा सहयोग कर रही है। उन्होंने ्रकहा कि पंचायत के सहयोग से स्कूल में बच्चों की संख्या में भी विस्तार हुआ है व हमारा स्कूल खेलों में भी हमेशा अग्रणी रहता है। और साथ ही समय समय पर पर्यावरण की शुद्धता के लिए पौधे भी लगाए जाते हैं। स्कूल में सीसीटीवी कैमरों का भी खास प्रबंध है। Lehragaga News

    यह भी पढ़ें:– पुलिस ने पहुंचकर बुझवाई आग, किसानों को किया जागरुक

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here