सी. असिस्टेंट का संदिग्ध अवस्था में मिला शव

Bulandshahr News
सांकेतिक फोटो

वीरवार रात को घर से था गायब पीडब्ल्यूडी कर्मचारी | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। अबोहर की नई अनाज मंडी स्थित लक्कड़ मंडी में एक व्यक्ति का संदिग्ध् अवस्था में शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान पीडब्ल्यूडी में तैनात सीनियर असिस्टेंट प्रवीण कुमार मुंजाल निवासी नानक गली नंबर 7 के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को नर सेवा समिति के सहयोग से सरकारी अस्पताल के शव गÞह में रखवा कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार मृतक प्रवीण कुमार वीरवार रात से घर से गायब था कि शुक्रवार को उसका शव नई अनाज मंडी में मिला। Abohar News

बताते है कि यह एक स्कूटी पर सवार होकर आया था और वहां आते ही गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। शव पड़ा होने की सूचना नर सेवा समिति को मिली तो समिति के सदस्य बिटटू नरूला व चिमनलाल व रवि कुमार मौके पर पहुंचे व पुलिस को सूचना दी। एएसआई मोहन लाल मौके पर पहुंचे व शव को समिति के सदस्यों के सहयोग से सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामला संदिग्ध् लग रहा है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने बाकी परिजनों के बयानों के आधार पर कारवाई की जाएगी। Abohar News

यह भी पढ़ें:– अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे लाएगा आमजन के जीवन में परिवर्तन: बराला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here