ओवरफ्लो होकर जोहड़ का पानी घरों में घुसा

Abohar News
सड़कों पर आए पानी में खड़े होकर रोष जताते हुए निहालखेड़ावासी व सरपंच से बातचीत करते ग्रामीण।

निहालखेड़ा के बाशिंदों की पुकार : गांव में पानी की समस्या का हो पक्का हल

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। गांव निहालखेड़ा में पिछले 1 महीने से हर तरफ गंदा पानी नजर आ रहा है। गत दिनों थोड़ी सी बरसात आने पर ही गांव के छप्पर का पानी ओवरफ्लो होकर गांव की सड़कों में यहां तक कि लोगों के घरों में घुस गया जिसकी वजह से कई घरों में दरारें पड़ चुकी हैं। और तो और गांव में पानी सप्लाई करने वाले वाटर वर्क्स डिग्गियों में भी गंदा पानी भर गया है। जिसकी वजह से घरों में गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है। Abohar News

गंदा पानी पीने से लोगों के स्वास्थ्य पर लगातार बुरा असर पड़ रहा है जिसकी वजह से चमड़ी के रोग, पीलिया, उल्टी दस्त जैसी भयंकर बीमारियां उत्पन्न हो रही है। गांव के चिकित्सकों से सर्वेक्षण करने पर पाया गया है। हर रोज मरीजों की संख्या बढ़ती चली जा रही है। घरों से निकलना मुश्किल हो गया है गांव में आवाजाई ठप हो चुकी है। लोगों के दैनिक कामकाज ठप हो चुके हैं। सारे गांव की गलियां छप्पर का रूप ले चुकी है और मक्खी मच्छर फैलता चला जा रहा है। गांव में मलेरिया जैसी महामारी फैलने का डर बना बना हुआ है। Abohar News

युवा पीढ़ी ने गांव के छप्पर के पानी में खड़े होकर अपना रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जल्दी ही अगर इस समस्या का हल नहीं किया गया, तो धरना लगाने के लिए मजबूर होंगे। लोगों ने अपना रोष व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 25 वर्षों के दौरान चाहे किसी भी पार्टी की पंचायत बनी हो या फिर कोई भी सरकार आई हो, लेकिन गांववासियों की समस्या का हल नहीं हुआ और न ही लोगों को शुद्ध पेयजल मिला। वाटर वर्कस की टंकिया पिछले 20 सालों से टूटी पड़ी है, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। हर बार गंदा पानी इन टैंकियों में घुस जाता है और गांव की सड़के, नालियां और पुलियां जगह-जगह से टूटी हुई है। शमशान भूमि का रास्ता भी रुका पड़ा है। लोगों को दाह संस्कार करने के लिए रेलवे लाइन पार करके जाना पड़ रहा है। इसलिए प्रशासन से अपील है कि जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं का हल किया जाए।

शुक्रवार को सुबह सामाजिक, धार्मिक संगठनों कार्यकर्ताओं के अलावा युवा पीढ़ी के कार्यकर्ताओं ने गांव के चौक में एकत्रित धरना लगाया और इस समस्या का समाधान पाने के लिए मौजूदा सरपंच राधा कृष्ण, चेयरमैन ज्योति प्रकाश ढूंढाड़ा के अलावा पूर्व सरपंच चौधरी अनिल कुमार के साथ बातचीत की और पंचायत से अपील कि वह इस समस्या को डीसी डा. सेनू दुग्गल, विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर के समक्ष रखें। Abohar News

यह भी पढ़ें:– अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे लाएगा आमजन के जीवन में परिवर्तन: बराला