पेड़ से लटका मिला लापता छात्र का शव, हत्या की आशंका

Morna News
कक्षा 11 व एन सी सी के होनहार छात्र तथा क्षेत्र के सबसे तेज़ धावक था गुरमीत

कक्षा 11 व एन सी सी के होनहार छात्र तथा क्षेत्र के सबसे तेज़ धावक था गुरमीत

मोरना (सच कहूँ/राहुल कुमार प्रजापति)। शनिवार को लापता हुए 11वीं कक्षा के छात्र का शव सोमवार को घने जंगल मे पेड़ से लटका मिला है। सूचना पर पहुँची पुलिस (Police) ने फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम की सहायता से घटनास्थल की गहनता से जांच की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों ने गुरमीत की हत्या की आशंका जताते हुए घटना के खुलासे की मांग की है मौके पर पहुंचे एस पी देहात अतुल श्रीवास्तव ने शीघ्र घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है। Morna News

भोपा थाना क्षेत्र के गांव योगेंद्र नगर निवासी रामवीर बंगाली का 16 वर्षीय पुत्र गुरमीत में शनिवार की दोपहर घर से साइकिल लेकर निकला था देर तक घर वापस लौटने पर परिजनों ने गुरमीत को फोन कॉल का प्रयास किया तो उसका मोबाइल बन्द मिला। परिजनों ने गुरमीत की तलाश शुरू कर दी किन्तु उसका कोई पता न चल सका। रविवार को गुरमीत की साईकिल गाँव से कुछ दूरी पर खुशीपुरा मार्ग किनारे पड़ी मिली। अनहोनी से आशंकित पिता ने रविवार को गुरमीत की गुमशुदगी की तहरीर थाने पर दी। सोमवार को गुरमीत का शव योगेन्द्र नगर -खुशीपुरा के घने जंगल मे पेड़ से लटका मिला।जिससे गाँव मे हड़कम्प मच गया। Morna News

Morna News

सैंकड़ो ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गयी। परिजनों ने गुरमीत की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने फोरेंसिक व डॉग स्क्वाड टीम को बुलाकर शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण किया। शव का पँचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। वहीं एस पी देहात अतुल श्रीवास्तव ने घटना स्थल पर जाकर जांच पड़ताल कर परिजनों से पूछताछ की।तथा शीघ्र घटना के खुलासे का आश्वासन दिया। Morna News

गुरमीत की मौत से परिवार में मातम छा गया है व गाँव मे शोक की लहर दौड़ गयी है। गुरमीत के पिता कामवीर, माता संगीता, बहन सोंजना व मोहिना भाई गोपी, पँचवीर,सम्राट व दादी नगीनि का रो रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें:– एसई से व्हाट्सएप पर की ट्रांसफॉर्मर की खराबी की शिकायत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here