BREAKING: फतेहाबाद में कोरोना से मौत, सच कहूँ की अपील-घर से बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर लगाएं

Corona in Sirsa sachkahoon

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 29 मरीजों की मौत

फतेहाबाद (विनोद शर्मा)। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 29 मरीजों की मौत हुई है और कोरोना संक्रमण के 1,724 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 574 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 2.20,66,28,332 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं हरियाणा के फतेहाबाद में कोरोना की चौथी लहर में आज पहली मौत हुई। फतेहाबाद निवासी एक बुजुर्ग ने निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर परिषद को इस बारे में सूचित कर दिया है। इसके बाद अब कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हरियाणा में 333 आए नए केस

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 65,286 हो गयी है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,48,57,992 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,230 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 10,827 बढ़कर 4,42,61,476 पर पहुंच गया है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 343 की वृद्धि हुई है।

इसके अलावा, हरियाणा में 333, दिल्ली में 332, छत्तीसगढ़ में 292, उत्तर प्रदेश में 290, ओडिशा में 202, पंजाब में 196, पश्चिम बंगाल में 122, तमिलनाडु में 108, आन्ध्र प्रदेश में 49, बिहार में 57, झारखंड में 38, उत्तराखंड में 19, चंडीगढ़ और तेलंगाना में 11-11, मध्य प्रदेश में नौ, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में चार, लद्दाख में दो एक मामला बढ़ा है। वहीं दिल्ली में छह, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में चार-चार, हरियाणा, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में दो-दो, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पुड्डुचेरी, राजस्थान, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में क्रमश: एक-एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हो गयी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here