अंधड़-बारिश में कल्पतरु प्लांट में आग लगी

Fire in Kalaptaru plant

श्रीगंगानगर। कल रात इलाके में आए तेज अंधड़ और बारिश के दौरान पदमपुर के निकट बायोवेस्ट पर आधारित कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन प्लांट में भंडारित सरसों के गूणे (Bio waste) में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के आठ शहरों से फायर ब्रिगेड्स को बुलाना पड़ा।

आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मी और प्लांट के कर्मचारी कई घंटे तक जूझते रहे। अभी भी एहतियात के तौर पर दमकल वाहनों को प्लांट पर रखा गया है। इसके अलावा कल रात को गांव गणेशगढ़ के समीप एक ईंट भट्ठा परिसर में भी सरसों के गूणे में आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्पतरु प्लांट में कल रात आग लगने की सूचना मिलने पर श्रीगंगानगर से दमकल कर्मी जसकरण तुषार और दीपक राणा 11:25 बजे घटनास्थल के लिए एक फायर टेंडर लेकर रवाना हुए।
रायसिंहनगर। देर रात आई आंधी तूफान के बाद विद्युत विभाग को काफी नुकसान हुआ है। तेज आंधी तूफान के चलते शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अनेक विद्युत पोल गिर गए तथा विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हुई शहरी कनिष्ठ अभियंता लोकेश कुमार ने बताया है कि प्रभावित हुई विद्युत आपूर्ति को आज सुबह तक बहाल कर दिया गया है, जिसको लेकर विद्युत कर्मियों की टीम देर रात से ही फील्ड में कार्य कर रही थी।

सूरतगढ़ क्षेत्र में बुधवार रात को आए तूफान और बरसात में खेतों में पड़ी फसल उड़ने, दुकानों के होल्डिंग, छप्पर, पेड़ गिरने से काफी नुकसान हुआ है। रात के समय अचानक आए तेज तूफान और बरसात में खेतों में पड़ी फसल उड़ने से किसानों का काफी नुकसान हुआ, वहीं बाजार में दुकानों के आगे लगे छप्पर, होल्डिंग गिरने से काफी नुकसान हुआ है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।