शादी में आए युवक की मौत

Bulandshahr News
सांकेतिक फोटो

अबोहर (सच कहूूँ न्यूज)। गांव भंगाला निवासी एक युवक की शादी (Marriage) में आए उसके जीजा की आज सुबह अचानक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। इधर पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 8, चाईयां रावतसर हनुमानगढ़ जिला राजस्थान निवासी मदन लाल पुत्र मनीराम आयु करीब 35 साल जो कि तीन लड़कियों और एक लड़के का पिता था कल अपने परिवार सहित अपने साले मांगी लाल की शादी में शामिल होने आया था। Abohar News

खुशी के माहौल में नाचते झूमते हुए उसने अधिक शराब का सेवन कर लिया। आज सुबह जब वह उठा तो कुछ ही क्षणोंं में मूर्छित हो गया। परिजनों ने डॉक्टरों को दिखाया तो उसे मृत घोषित कर दिया गया। इधर पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इस दुखद घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया, जो रिश्तेदार मांगी लाल की शादी में शामिल होने आए थे, उन्हें मदन लाल के संस्कार में शामिल होना पड़ा। Abohar News

यह भी पढ़ें:– हरियाणा विधान सभा की तैयारियों में अभी से जुटी आप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here