हमसे जुड़े

Follow us

19.2 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home देश Reasi cloudbu...

    Reasi cloudburst 2025: जम्मू और कश्मीर के रियासी में एक ही परिवार के 7 लोगों को निगल गया काल

    Reasi cloudburst
    Reasi cloudburst 2025: जम्मू और कश्मीर के रियासी में एक ही परिवार के 7 लोगों को निगल गया काल

    रियासी (जम्मू-कश्मीर)। जिले के माहौर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस आपदा में एक ही परिवार के सात लोगों की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार, भारी वर्षा के बीच अचानक बादल फटने से मलबा बहकर नीचे बसा एक मकान ढह गया, जिसमें परिवार के सभी सदस्य दब गए। Reasi cloudburst

    स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना मिलते ही राहत कार्य प्रारंभ किया और सुबह तक सातों शव मलबे से निकाल लिए गए। मृतकों की पहचान नज़ीर अहमद (लगभग 37 वर्ष), उनकी पत्नी वजीरा बेगम (लगभग 35 वर्ष) और दंपति के पांच मासूम बच्चों के रूप में हुई है।

    क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने इस हादसे को हृदयविदारक बताया है। उनका कहना है कि देर रात आई मूसलाधार बारिश और अचानक आए बादल फटने की घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। भारी वर्षा के कारण सड़कों पर आवागमन ठप है और कई पुल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे राहत दलों को घटनास्थल तक पहुँचने में कठिनाई हो रही है।

    स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार के रिश्तेदारों को शीघ्र ही सहायता उपलब्ध कराई जाएगी तथा मुआवज़े और पुनर्वास की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि क्षेत्र में आपदा प्रबंधन से जुड़ी सुविधाओं को और मज़बूत किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी से बचा जा सके। Reasi cloudburst

    RCB Latest News: बेंगलुरु भगदड़ में मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपए मदद की घोषणा