पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा मृतक युवक का शव | Hanumangarh News
Deceased identified: हनुमानगढ़। श्रीगंगानगर मार्ग स्थित गांव पक्कासारणा के पास स्थित एक मैरिज पैलेस के नजदीक सड़क किनारे मृत अवस्था में मिले अज्ञात युवक की पहचान हो गई है। मृतक की पहचान सुनील कुमार (35) पुत्र लालचन्द कुम्हार निवासी वार्ड चार, सादुलशहर जिला श्रीगंगानगर के रूप में हुई। मृतक के बड़े भाई की रिपोर्ट के आधार पर सदर पुलिस थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News
पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा मृतक युवक का शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार पवन कुमार (44) पुत्र लालचन्द कुम्हार निवासी वार्ड चार, सादुलशहर जिला श्रीगंगानगर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका छोटा भाई सुनील कुमार गोलूवाला के पास स्थित ईंट भट्ठा पर काम करता था। सुनील कुमार रविवार की शाम करीब चार बजे अपने घर सादुलशहर से ईंट भट्ठा में काम पर जाने के लिए रवाना हुआ था।
उन्हें सोमवार को सूचना मिली कि सुनील कुमार की हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर रोड पर स्थित गांव पक्कासारणा के नजदीक श्याम पैलेस के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से चोट लगकर मौत हो गई है। सुनील कुमार का शव राजकीय जिला चिकित्सालय में मोर्चरी कक्ष में रखा हुआ है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई जसकरण सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
Man swallowed poison: पिता-माता व बहनों से परेशान युवक ने गटका जहर