देहरादून (एजेंसी)। Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana: दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के अंतर्गत उत्तराखंड के देहरादून में एल्युमनी मीट-2025 आयोजित की गई। इसका उद्घाटन सोमवार को राज्य के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम, हाथीबड़कला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जोशी ने कहा कि योजना के तहत राज्य को वर्ष 2019 से 2024 तक 26,800 युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य दिया गया था। अब तक 26,000 से अधिक अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण पूर्ण किया जा चुका है, जबकि 21,000 से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत 19 सेक्टरों के 90 ट्रेड स्वीकृत हैं और वर्तमान में 1,119 अभ्यर्थी प्रशिक्षणरत हैं। Dehradun News
उन्होंने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के क्रियान्वयन में उत्तराखंड विगत पाँच वर्षों से देश के 30 राज्यों में प्रथम स्थान पर रहा है। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों और टीम की सराहना की। जोशी ने कहा कि एल्यूमनी मीट योजना का एक अभिन्न घटक है, जो न केवल प्रशिक्षित युवाओं को अपने अनुभव साझा करने का अवसर देता है बल्कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनता है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर कई एल्युमनी ने अपने अनुभव साझा किए, जिससे नए प्रशिक्षु युवाओं को दिशा, आत्मविश्वास और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि डीडीयू-जीकेवाई योजना के तहत उत्तराखंड की कार्यप्रणाली और प्रदर्शन को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जाता रहा है।
कार्यक्रम के दौरान श्री जोशी में प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में योजना के अंतर्गत पूर्व में प्रशिक्षित एवं वर्तमान में रोजगाररत 150 से अधिक एल्यूमनी ने प्रतिभाग किया। एलुमनी मीट एक ऐसा आयोजन है जहाँ किसी स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र मिलते हैं। इसका उद्देश्य पूर्व छात्रों को एक-दूसरे से फिर से जुड़ने, अपने अनुभव साझा करने, नेटवर्किंग करने और संस्थान के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने का अवसर देना है। इस अवसर पर आयुक्त ग्राम्य विकास अनुराधा पाल, एके राजपूत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। Dehradun News
यह भी पढ़ें:– Winter Cold: बढ़ती ठंड में सर्दी-जुकाम से हैं परेशान तो झट से राहत देगी यह औषधि















