धोलीपाल की रोही से किया था शिकार

Deer, Rabbit, Hunting, Case, Police Inquiry, Rajasthan

हिरण व खरगोश का शिकार मामला

  • आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकारा
  • हथियार बरामदगी के प्रयासों में जुटी पुलिस
  • पुलिस आरोपियों को करेगी कोर्ट में पेश

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हिरण व खरगोश का शिकार करने के प्रकरण में गिरफ्तार चारों आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने हिरण व खरगोश का धोलीपाल की रोही से शिकार किया था। वे काफी समय से इस धंधे में शामिल थे। वन्य जीवों का शिकार करने के बाद वे इन्हें पकाकर खा जाते थे। शिकायत न होने के कारण वे पुलिस की नजरों से बचे हुए थे।

मामले की जांच कर रहे सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक कैलाश कुमार ने बताया कि अल्लादिता पुत्र मुराद अली व फरियाद अली पुत्र सुबा सादक निवासी गांव नवां, मुनाफ अली पुत्र अहमद अली व इरशाद पुत्र जमील खां निवासी नौ एमएमके किकरवाली दो दिन की रिमांड पर चल रहे हैं। उनसे पूछताछ कर शिकार में इस्तेमाल हथियार आदि की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हें शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

क्या था मामला

गौरतलब है कि 27 मई की देर रात गश्त के दौरान सदर पुलिस जब अबोहर मार्ग स्थित गांव धोलीपाल के पास पहुंची तो नहर के पास धोलीपाल की तरफ से दो मोटर साइकिल आते दिखाई दिए। दोनों मोटर साइकिलों पर दो-दो जने सवार थे। पीछे बैठे व्यक्ति के हाथ में प्लास्टिक का कट्टा था। पुलिस जीप को देखकर वे मोटर साइकिलों को खेतों की तरफ भगा ले गए।

पीछा किया तो चारों जने खेतों में मोटर साइकिलें छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने मोटर साइकिलों पर रखे दोनों कट्टों की जांच की तो इनमें दो खरगोश व दो हिरण मृत मिले। दोनों के शरीर पर धारदार हथियार व गन शॉट के निशान मिले। जब्त मोटर साइकिलों के नंबरों के आधार पर आरोपितों की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने बुधवार को चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।