बकाया बिजली बिल जमा करने को कहने पर बकायेदार ने कर दिया जे ई पर हमला

Bulandshahr News
बकाया बिजली बिल जमा करने को कहने पर बकायेदार ने कर दिया जे ई पर हमला

आखिर एक हफ्ते बाद पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज | Bulandshahr News

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। औलीना बिजली घर पर तैनात जूनियर इंजीनियर यशपाल धारी अपने अधीनस्थ संतोष कुमार को साथ लेकर 16नवंबर की शाम औलीना गांव निवासी महेंद्र उर्फ बिन्नू पुत्र नथुआ के यहां पहुंचे और उससे बिजली बिल का बकाया एक लाख सत्रह हजार सात सौ चौवन रुपए जमा कराने का आग्रह किया। जे ई का तकादा सुन भिन्नाये महेंद्र सिंह ने जे ई के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जे ई ने 112पर काल करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने से पहले ही हमलावर मौके से भाग गया। जे ई ने थाने पर तहरीर देकर आरोपी को नामजद करते कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:– पीएम मोदी पायलट बने, तेजस पर सफलतापूर्वक भरी उड़ान, देखें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here