यातायात नियंत्रण प्रणाली में आई तकनीकी खराबी, 100 से ज़्यादा उड़ानें लेट
IGIA flight Update: नई दिल्ली। राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार प्रातः हवाई यातायात नियंत्रण तंत्र में आई गंभीर तकनीकी बाधा के कारण उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। तकनीकी दिक्कतों के चलते 100 से अधिक विमानों का समय बदला गया, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। संबंधित विभागों की टीमें खराबी को दूर करने में निरंतर जुटी रहीं। देश के सबसे व्यस्त हवाई केंद्र के रूप में पहचान रखने वाले इस हवाई अड्डे पर प्रतिदिन लगभग पंद्रह सौ उड़ानें संचालित की जाती हैं। ऐसे में तकनीकी अवरोध ने पूरे संचालन तंत्र पर असर डाला। Delhi Airport News
यात्रियों से आग्रह, संबंधित एयरलाइनों से संपर्क बनाए रखें
हवाई अड्डा प्रशासन ने यात्रियों के लिए परामर्श जारी कर बताया कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल प्रणाली में आई तकनीकी समस्या के कारण उड़ानों की आवाजाही सामान्य गति से नहीं हो पा रही है। प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया कि वे अपनी उड़ानों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए संबंधित एयरलाइनों से संपर्क बनाए रखें। सूत्रों के अनुसार, गुरुवार सायंकाल से तकनीकी अव्यवस्था के चलते एटीसी प्रणाली स्वचालित रूप से फ्लाइट प्लान प्राप्त करने में असमर्थ है। बताया गया कि ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में उत्पन्न गड़बड़ी के कारण उड़ान से जुड़ी जानकारी एटीसी को समय पर नहीं मिल पा रही है।
तकनीकी बाधा दूर न होने तक हवाई यातायात नियंत्रकों को उपलब्ध आँकड़ों के आधार पर उड़ान योजनाएँ हाथ से तैयार करनी पड़ रही हैं, जो लंबी और जटिल प्रक्रिया है। इसी कारण अनेक उड़ानें निर्धारित समय से काफी विलंबित हुईं और रनवे पर भी भीड़भाड़ की स्थिति बनी रही। हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी दल समस्याओं को दूर करने में सक्रिय है और जल्द ही सामान्य संचालन बहाल होने की उम्मीद है। फ्लाइट ट्रैकिंग मंचों पर उपलब्ध आँकड़ों के अनुसार, दिल्ली से उड़ान भरने वाले विमानों को औसतन पचास मिनट तक प्रतीक्षा करनी पड़ी। Delhi Airport News















