Jemimah Rodrigues Fine: नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग 2026 के एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात जायंट्स के विरुद्ध तीन रन से पराजय झेलनी पड़ी। यह हार टीम के लिए दोहरा आघात साबित हुई, क्योंकि मैच के पश्चात कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स पर धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख रुपये का दंड भी अधिरोपित किया गया। WPL News
लीग प्रबंधन द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया कि यह कार्रवाई आचार संहिता के अंतर्गत न्यूनतम ओवर गति से संबंधित प्रावधानों के उल्लंघन के कारण की गई है। हालांकि स्पष्ट किया गया कि वर्तमान सत्र में यह उनका पहला ऐसा उल्लंघन है।
इस परिणाम का प्रभाव अंक तालिका पर भी दृष्टिगोचर हो रहा है। सात मैचों में छह अंक अर्जित करने के बावजूद दिल्ली का स्थान चौथे पायदान पर खिसक गया है। टीम का नेट रन रेट भी ऋणात्मक (-0.164) हो गया है, जिससे अंतिम चार में स्थान बनाने की राह चुनौतीपूर्ण हो गई है। अब एक फरवरी को यूपी वॉरियर्ज के विरुद्ध होने वाला अंतिम लीग मुकाबला उनके लिए करो या मरो की स्थिति जैसा बन गया है। WPL News
गुजरात के विरुद्ध हुए मुकाबले में दिल्ली की शुरुआत अपेक्षाकृत कमजोर रही
गुजरात के विरुद्ध हुए मुकाबले में दिल्ली की शुरुआत अपेक्षाकृत कमजोर रही। शीर्ष क्रम अपेक्षित योगदान नहीं दे सका, किंतु मध्य और निचले क्रम ने संघर्ष का परिचय दिया। स्नेह राणा और युवा बल्लेबाज निकी प्रसाद ने सातवें विकेट के लिए 70 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर मैच में रोमांच भर दिया। राणा ने 15 गेंदों में 29 रन जोड़े, जबकि प्रसाद ने 24 गेंदों पर 47 रन की तीव्र पारी खेली।
अंतिम ओवर में समीकरण दिल्ली के पक्ष में झुकता दिखाई दे रहा था, किंतु गुजरात की अनुभवी ऑलराउंडर सोफी डिवाइन ने संयमित गेंदबाजी करते हुए केवल नौ रन दिए और अपनी टीम को तीन रन से विजय दिला दी। इस जीत के साथ गुजरात जायंट्स ने इस सत्र में दिल्ली के विरुद्ध दोनों मुकाबले अपने नाम कर लिए। टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लेने वाली दिल्ली ने गुजरात को 9 विकेट पर 174 रन तक सीमित किया था। प्रत्युत्तर में दिल्ली 8 विकेट पर 171 रन ही बना सकी और लक्ष्य से तीन रन दूर रह गई। WPL News















