Delhi: दिल्‍ली सीएम रेखा गुप्ता ने चलाई झाड़ू, कनॉट प्‍लेस के हनुमान मंदिर से शुरू किया स्वच्छता अभियान

Delhi News
Delhi: दिल्‍ली सीएम रेखा गुप्ता ने चलाई झाड़ू, कनॉट प्‍लेस के हनुमान मंदिर से शुरू किया स्वच्छता अभियान । फोटो 'X'

Delhi CM Rekha Gupta: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने श्रमदान करते हुए स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। यह श्रमदान कार्यक्रम नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री स्वयं झाड़ू लगाकर परिसर की सफाई करती नजर आईं। मुख्यमंत्री के साथ एनडीएमसी के अध्यक्ष केशव चंद और उपाध्यक्ष कुलजीत चहल भी उपस्थित थे। श्रमदान के उपरांत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंदिर में हनुमान जी के दर्शन किए और उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। Delhi News

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया मंच पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “आज कनॉट प्लेस के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के उपरांत एनडीएमसी द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान में भाग लिया। यह प्रयास हमारी राजधानी को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है, जो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को समर्पित है।”

आम जन से भी जनभागीदारी अभियान से जुड़ने की अपील की | Delhi News

Sutlej-Yamuna Link Canal Dispute: सतलुज-यमुना लिंक नहर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट से आई बड़ी अपडेट!

उन्होंने आम जन से भी इस जनभागीदारी अभियान से जुड़ने की अपील की और कहा, “आइए, हम संकल्प लें कि स्वच्छता केवल एक पहल नहीं, बल्कि हमारी आदत और जिम्मेदारी बने। हम सब मिलकर एक ऐसा भारत बनाएं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत हो।”

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने बताया कि यह श्रमदान अभियान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में 20 दिनों तक चलेगा, जिसमें एनडीएमसी के लगभग 9500 कर्मचारी और सभी अधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने कहा, “हम सभी एकजुट होकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘स्वच्छ भारत’ के सपने को साकार करने के लिए कार्यरत हैं।” Delhi News

Shahjahanpur Accident: यूपी के शाहजहांपुर में हुआ बड़ी सड़क दुर्घटना में छह की गई जान, सीएम योगी ने जत…