Delhi Courts Bomb threats: नई दिल्ली। दिल्ली की तीन महत्वपूर्ण जिला अदालतों—साकेत, तीस हज़ारी और एक अन्य न्यायालय—को मंगलवार सुबह ईमेल के माध्यम से बम धमाके की धमकी प्राप्त हुई, जिसके बाद न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया। साकेत बार एसोसिएशन के सचिव अधिवक्ता अनिल बसोया ने जानकारी दी कि सुरक्षा कारणों से आगामी दो घंटे के लिए न्यायिक कार्यवाही अस्थायी रूप से रोक दी गई है। Delhi News
अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध ईमेल मिलते ही अदालत परिसर खाली कराया गया और दिल्ली पुलिस की बम निरोधक टीम, डॉग स्क्वायड तथा विशेष सुरक्षा इकाइयाँ तुरंत मौके पर पहुँच गईं। सभी प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा जांच को और कड़ा कर दिया गया है।
प्रशासन ने बताया कि अभी तक धमकी की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन एहतियात के तौर पर पूरी अदालत में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अधिवक्ताओं और litigants से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से अदालत परिसर में न आएँ और आधिकारिक निर्देशों का पालन करें। दिल्ली में पिछले कुछ महीनों में इस प्रकार के धमकी भरे संदेशों में इज़ाफ़ा देखा गया है, जिससे सुरक्षा एजेंसियाँ अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं। Delhi News















