दिल्ली: डंपर की टक्कर से डीटीसी बस पलटी, 50 यात्री घायल

Delhi, Bus, Dump, Collision, Fifty, Injured 

घायलों को इलाज के लिए दिल्ली के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया

नई दिल्ली (सच कहूँ)। दिल्ली में सुबह-सुबह यात्रियों से खचाखच भरी डीटीसी की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस की डंपर से टक्कर होने के कारण वह पलट गई। इससे बस में सवार लगभग 50 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए दिल्ली के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसा वजीराबाद फ्लाई ओवर के पास सुबह करीब छह बजे हुआ है। बताया जा रहा है कि रूट नंबर 447 की डीटीसी बस बुराड़ी से कश्मीरी गेट की तरफ जा रही थी। वजीराबाद फ्लाई ओवर के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने बस में जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में बस कंडक्टर गंभीर

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस पूरी तरह से पलट गई। उस वक्त बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। बस के पलटते ही उसके शीशे वगैरह टूट गए। इससे बस में सवार यात्रियों को काफी चोट आई है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस और पीसीआर की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि हादसे में बस कंडक्टर के हाथ में काफी चोट आई है।

पुलिस ने मौके से डंपर को कब्जे में ले लिया है। क्रेन मंगवाकर बस को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। सुबह व्यस्त समय में हुई इस दुर्घटना की वजह से मार्ग पर भीषण जाम लग गया है। दिल्ली पुलिस बस को जल्द हटवाकर यातायात सामान्य करने का प्रयास कर रही है। साथ ही घायलों की पहचान कर उनके परिजनों को भी सूचित किया जा रहा है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो