Delhi Nurse Recruitment 2025: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए दिल्ली सरकार ने 1,388 नर्सों और 41 पैरामेडिकल कर्मचारियों को स्थायी नियुक्ति प्रदान की है। सोमवार को विज्ञान भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने इन कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। Delhi News
इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “यह क्षण बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि वर्षों से राष्ट्रीय राजधानी में स्थायी नियुक्तियों का इंतज़ार कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को आज उनका अधिकार मिला है। पिछली सरकारों ने इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की।” कार्यक्रम के दौरान ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत पंजीकरण वैन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह वैन दिल्ली के नागरिकों को उनके घर के पास ही आयुष्मान भारत कार्ड के लिए पंजीकरण की सुविधा प्रदान करेगी। योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को देश की प्रमुख स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से जोड़ना है।
पूर्ववर्ती सरकारों पर की तीखी टिप्पणी
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्ववर्ती सरकारों पर भी तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “राजधानी होते हुए भी दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाएं उपेक्षित रहीं। प्रति हजार जनसंख्या पर महज़ 0.42 अस्पताल बिस्तर उपलब्ध थे। सरकारी अस्पतालों में अत्याधुनिक सुविधाओं का अभाव था—सिर्फ 6 एमआरआई मशीनें और 12 सीटी स्कैन मशीनें 38 अस्पतालों में मौजूद थीं।”
रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की पूर्व सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “मोहल्ला क्लीनिक की आड़ में बड़े पैमाने पर घोटाले हुए। फर्जी मरीजों के नाम पर पर्चे बनाए गए ताकि भुगतान अधिक दिखाया जा सके। दवाइयों की खरीद, ठेकेदारी नियुक्तियों और भवन निर्माण में भी अनियमितताएं देखी गईं।” मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि वर्तमान सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के व्यापक विस्तार और पारदर्शिता के साथ कार्य करेगी, जिससे दिल्ली के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं सुलभ हो सकें। Delhi News
IMD Monsoon Alert: आंधी-तूफान के लिए रहे तैयार, दिल्ली-एनसीआर! आईएमडी का अलर्ट जारी!