दिल्ली सरकार ने अनलॉक-7 की गाइडलाइंस जारी की, 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे ऑडिटोरियम-हॉल

Delhi Unlock

नई दिल्ली (सच कहूँ डेस्क)। कोरोना संकट के बीच केजरीवाल सरकार ने अनलॉक-7 की गाइडलाइंस जारी कर दी है। अनलॉक-7 की गाइडलाइंस के अनुसार, दिल्ली पुलिस, आर्मी की ट्रेनिंग या किसी संस्थान की स्किल ट्रेनिंग, कर्मचारियों की ट्रेनिंग और स्कूल कॉलेज से जुड़ी ट्रेनिंग शामिल हैं। अब एकेडमिक गैदरिंग की अनुमति दी गई है। इसमें स्कूल-कॉलेज को कोई कार्यक्रम आदि हो सकता है। दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक अनलॉक-7 में स्कूल या एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन के ऑडिटोरियम और असेम्बली हॉल शैक्षणिक ट्रेनिंग और मीटिंग के लिए 50% क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे।

जानें, किन चीजों पर रोक

  • इंटरनेटमेंट, थियेटर, मल्टिप्लेक्स पर रोक रहेगी
  • सामाजिक, राजनीतिक रैली, खेल, मनोरंजन, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर भी रोक रहेगी।
  • बैंकट हॉल (शादी समारोह के लिए ही रहेगी छूट)।
  • स्वीमिंग पूल, स्पा पर रहेगी रोक।
  • स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, कोचिंग बंद रहेंगे और सिर्फ ऑनलाइन क्लास की ही मिलेगी इजाजत।
  • ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल (स्कूल में रहेगी)

दिल्ली में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 792 रही

coronavirus-cases sachkahoon

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 792 रह गयी है। राजधानी में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 76 नये मामले सामने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,35,030 तक पहुंच गयी, इस दौरान 81 और मरीजों ने महामारी को मात दी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में संक्रमण दर 0.09 फीसदी रह गई है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 792 रह गयी है।

इस अवधि के दौरान 81 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 14,09,226 हो गयी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से केवल एक मरीज की मौत हुई है और अब मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25,012 हो गया। राजधानी में मृत्यु दर 1.74 फीसदी पर बरकरार है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 81,451 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें आरटीपीसी के 56,212 नमूने और रैपिड एंटीजन नमूनों की संख्या 25,239 है।

दिल्ली में अब तक 1,31,207 लोगों को लगा कोरोना वायरस का टीका

राजधानी में पिछले 241,31,207 लोगों को कोरोना वायरस का टीका घंटों के दौरान 1,31,207 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया, जिनमें से कोरोना की पहली डोज लेने वालों की संख्या 93,377 और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 38,830 रही। राजधानी में होम आइसोलेशन में रहने वालों की संख्या अब महज 256 है। राजधानी में अब कोरोना निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 586 रह गयी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।