Delhi Metro fare hike 2025: दिल्ली मेट्रो के किराये में बढ़ोतरी, आठ साल में पहली बढ़ा किराया

Delhi Metro fare 2025
Delhi Metro fare hike 2025: दिल्ली मेट्रो का किराया आज से बढ़ा, आठ साल में पहली बढ़ोतरी

Delhi Metro fare hike 2025: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के मेट्रो यात्रियों को अब जेब से कुछ अधिक किराया देना होगा। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने आठ वर्षों के अंतराल के बाद यात्री किराए में संशोधन किया है, जो सोमवार, 25 अगस्त 2025 से प्रभावी हो गया है। अंतिम बार किराया वर्ष 2017 में बदला गया था। Delhi Metro fare hike News

निगम के अनुसार, सामान्य लाइनों पर 1 से 4 रुपए तक का इजाफा किया गया है, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किराया अधिकतम 5 रुपए तक बढ़ाया गया है। इस बदलाव के पश्चात् 0 से 2 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले यात्रियों को 11 रुपए चुकाने होंगे, जबकि 32 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करने पर अधिकतम 64 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। इससे पहले न्यूनतम किराया 10 रुपए था।

संशोधित किराया पूरे नेटवर्क पर लागू

डीएमआरसी ने बताया कि वर्तमान संशोधित किराया पूरे नेटवर्क पर लागू होगा, जो 390 किलोमीटर से अधिक फैला हुआ है तथा दिल्ली-एनसीआर के 285 से भी ज्यादा स्टेशनों को जोड़ता है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रविवार एवं राष्ट्रीय अवकाश पर रियायती किराया लागू किया गया है। इन विशेष दिनों में 5 किलोमीटर तक की यात्रा मात्र 11 रुपए में और 32 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा अधिकतम 54 रुपए में पूरी की जा सकेगी।

हालांकि, किराए में इस वृद्धि को लेकर यात्रियों की ओर से असंतोष भी सामने आया है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे जीवन-यापन की लागत में बढ़ोतरी से जोड़ते हुए आलोचना की है तथा डीएमआरसी से आय के उपयोग में पारदर्शिता बरतने की मांग की है। इसी बीच, निगम के अधिकारियों का कहना है कि सेवा की गुणवत्ता बनाए रखने, परिचालन को आर्थिक रूप से स्थिर रखने तथा भविष्य में मेट्रो बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए यह कदम आवश्यक है। Delhi Metro fare hike News