नोएडा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के ताज़ा अनुमान के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 12 अगस्त से 17 अगस्त तक मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। इस अवधि में आसमान प्रायः बादलों से ढका रहेगा और बीच-बीच में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक भी हो सकती है। Delhi NCR weather News
मौसम विभाग का कहना है कि 12 और 13 अगस्त को अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। नमी का स्तर 55 से 70 प्रतिशत के बीच रहने के कारण हल्की ठंडक का अनुभव होगा और उमस में भी कमी आएगी।
14 अगस्त को आकाश मुख्यतः बादलों से आच्छादित रहेगा तथा मध्यम वर्षा की संभावना है। इस दिन अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। नमी का स्तर 70 से 90 प्रतिशत तक बढ़ सकता है, जिससे हल्की ठंडक के साथ उमस भी महसूस होगी।
स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को भी मौसम सुहावना रहने की उम्मीद है। इस दिन अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है, हालांकि किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है।
16 और 17 अगस्त को भी हल्की वर्षा अथवा गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। इन दिनों में अधिकतम तापमान लगभग 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह परिवर्तन सक्रिय मानसून का परिणाम है, जो न केवल गर्मी और उमस से राहत देगा बल्कि क्षेत्र की वायु गुणवत्ता में भी सुधार ला सकता है। Delhi NCR weather News
Haryana Punjab Weather: हरियाणा सहित पंजाब में लौटेगी बारिश की रफ्तार