Delhi Police: छह साल की बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले हत्यारे को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jalandhar News
Jalandhar News: पिस्तौल सहित तीन अपराधी गिरफ्तार, ड्रोन बरामद

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक ऐसे दोषी अपराधी को पकड़ लिया है, जो पैरोल पर रिहा होने के बाद चार वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहा था। पकड़े गए अपराधी की पहचान 40 वर्षीय संजय उर्फ सुजॉय के रूप में हुई है। उसे बिहार के पटना से एक गुप्त अभियान के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। Delhi Police News

संजय को वर्ष 2007 में दिल्ली के कापसहेड़ा क्षेत्र में मात्र छह वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में 2010 में दोषी ठहराया गया था। मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने अदालत के सामने यह तथ्य रखा था कि संजय ने पड़ोस में रहने वाली मासूम को समोसा खिलाने के बहाने अपने साथ ले जाकर खाली स्थान पर ले गया और वहाँ उसने घृणित अपराध को अंजाम दिया। अपराध छिपाने हेतु उसने बच्ची की निर्मम हत्या कर दी।

इस जघन्य अपराध के लिए द्वारका स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने वर्ष 2010 में संजय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वर्ष 2014 में दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी इस सजा को बरकरार रखा। बाद में 15 जून 2021 को उसे सीमित अवधि के लिए पैरोल पर रिहा किया गया, किंतु अवधि समाप्त होने पर उसने जेल में आत्मसमर्पण नहीं किया और फरार हो गया। Delhi Police News

आरोपी ने फरारी के दौरान दो विवाह भी किए

अपराध शाखा की एआरएससी इकाई को पैरोल से भागे अपराधियों का पता लगाने का दायित्व सौंपा गया था। इसी क्रम में इंस्पेक्टर मंगेश त्यागी एवं रॉबिन त्यागी के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर व्यापक खोजबीन की और अंततः आरोपी को पटना से गिरफ्तार कर लिया। फरारी के दौरान उसने अपना नाम बदलकर “सुजॉय” रख लिया था और बार-बार स्थान बदलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था।

जानकारी के अनुसार, आरोपी ने इस अवधि में दो विवाह भी किए। उसकी एक पत्नी से संतान है जबकि दूसरी पत्नी गर्भवती है। पुलिस के अनुसार, संजय मूलतः बिहार का निवासी है और 2003 में रोजगार की तलाश में दिल्ली आया था। उसने पाँचवीं कक्षा तक ही शिक्षा प्राप्त की थी। वर्तमान में उसकी आजीविका का मुख्य आधार पैतृक खेतों से प्राप्त आय है। Delhi Police News