Delhi Police Raid: आईएसआईएस से जुड़े आतंकी दानिश के ठिकाने पर दिल्ली पुलिस की रेड, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Delhi News
Delhi Police

Delhi Police Raid: नई दिल्ली। राजधानी की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े नेटवर्क पर निर्णायक कदम उठाते हुए झारखंड में छापेमारी की। हाल ही में पकड़े गए पाँच संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की। Jharkhand News

सूत्रों के अनुसार, बरामद रसायनों में पोटेशियम नाइट्रेट भी शामिल है, जिसे आतंकी गतिविधियों में महत्वपूर्ण माना जाता है। यह सामान झारखंड निवासी दानिश के ठिकाने से मिला है। दानिश को 10 सितंबर को लोअर बाज़ार थाना क्षेत्र के न्यू तबारक लॉज से गिरफ्तार किया गया था। अदालत से मिली 12 दिन की रिमांड अवधि में दानिश से लगातार पूछताछ हो रही है।

झारखंड की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) भी इस मामले में सक्रिय है। दानिश के संपर्कों और नेटवर्क को खंगालने के लिए एटीएस लगातार दिल्ली पुलिस से जानकारी साझा कर रही है। तकनीकी और मानवीय इनपुट की मदद से इस पूरे गिरोह की परतें खोली जा रही हैं। Jharkhand News

जांच में यह भी सामने आया है कि दानिश का रिश्ता पूर्व में पकड़े गए आतंकियों से रहा है। इनमें लोहरदगा का फैजान उर्फ फैज़ और रांची से पकड़े गए अलकायदा-इन-सबकॉन्टिनेंट के मास्टरमाइंड डॉ. इश्तियाक जैसे नाम शामिल हैं। डॉ. इश्तियाक को पहले ही दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस ने मिलकर गिरफ्तार किया था, तब भी एक बड़े षड्यंत्र का पर्दाफाश हुआ था।

सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि झारखंड को आतंकियों ने अपने प्रशिक्षण केंद्र के रूप में इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी। ताज़ा बरामदगी और पूछताछ से कई अहम राज़ सामने आने की संभावना है। इससे आने वाले समय में बड़ी साजिशों को विफल करने में मदद मिलेगी और आतंकी नेटवर्क की गहराई तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त होगा। Jharkhand News