दिल्ली: इजराइल दूतावास के पास मिली लावारिस कार

Delhi Israel Embassy

नई दिल्ली। इजराइल दूतावास के पास के पास एक लावारिस कार मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सूचना मिलते ही सीनियर पुलिस अधिकारी बम विरोधक दस्ते की टीमों के साथ मौके पर पहुंच गए। हालांकि कार से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। नई दिल्ली जिले की तुगलक रोड थाना पुलिस ने कार को बरामद कर जांच शुरू कर दी। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इजराइली दूतावास के नजदीक विद्युत भवन की ओर एक सिलवर कलर की वैगन आर कार दो दिन से लावारिस खड़ी थी। इजराइल दूतावास के अधिकारियों ने इसकी जानकारी वहां मौजूद पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों को दी। पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों ने सूचना 100 नंबर पर कंट्रोल रूम को दी।

सूचना मिलते ही नई दिल्ली जिले समेत कई यूनिट के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बम निरोधक दस्ते ने कई घंटे तक कार की तलाश ली। एक अधिकारी ने बताया कि कार से विस्फोटक या संदिग्ध चीज नहीं मिली। पुलिस अधिकारियों के अनुसार कार का रजिस्ट्रेशन नंबर एचपी-56 8504 है। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से पता लगा है कि कार गांव व पोस्ट हालेर, जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश निवासी सुमना पुत्री मनोज कुमार की है। मंगलवार देर रात तक कार मालिक महिला का पता नहीं लगा था। खुफिया विभाग की टीम भी तुगलक रोड थाने पहुंच गई थी। पुलिस इस्त्राइल दूतावास के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक कर रही है कि आखिर कार को यहां कौन खड़ा करके गया था।

  • दो दिन से दूतावास के नजदीक खड़ी थी कार
  • दूतावास अधिकारियों ने पीसीआर टीम को दी सूचना
  • सूचना मिलते ही मचा हड़कंप
  • आला अधिकारी बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे
  • तलाशी में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।