Delhi Violence : दिल्ली में हिंसा कंट्रोल
नई दिल्ली: देश को झकझोर देने वाली दिल्ली हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत हो गई है और 250 लोग घायल हुए हैं। इस हिंसा पर अब काबू पाया जा चुका है। पिछले 3 दिनों से हिंसा की कोई वारदात की खबर नहीं है। (Delhi Violence) दिल्ली हिंसा में अब तक 167 FIR दर्ज की जा चुकी है। आर्म्स एक्ट के तहत 36 केस दर्ज हुए हैं। अब तक हिरासत में लिए गए और गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 630 तक पहुंच चुकी है। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा की आग ने कई लोगों की जिंदगी ले ली, कईयों के घर बर्बाद कर दिए, कई लोगों के मकान-दुकान जला दिए गए। लेकिन उत्तर पूर्वी दिल्ली के इन इलाकों में अब बेहतरी देखने को मिल रही है।
आम जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। जांच के लिए क्राइम ब्रांच के अंतर्गत एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी मनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि हिंसाग्रस्त इलाकों में समुचित संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात करने के बाद हालात नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि 48 प्राथमिकी अब तक दर्ज की जा चुकी है और तथ्यों की जांच करने के बाद और मामले दर्ज किये जाएंगे।
7 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल
- उत्तर-पूर्वी दिल्ली के स्कूल अभी भी बंद हैं।
- हिंसा के मद्देनजर सात मार्च तक स्कूल बंद रहेंगे।
- दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 तक पहुंच चुकी है।
- लेकिन CBSE के बोर्ड एग्जाम तय टाइमटेबल के मुताबिक 2 मार्च से ही होंगे।
- दिल्ली पुलिस ने हिंसा मामले में अब तक कुल 167 FIR दर्ज की गईं,
- हिंसा प्रभावित चांद बाग इलाके में अभी भी बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं।
- दिल्ली सरकार ने हिंसा के सताए लोगों के लिए 9 राहत शिविर लगाए हैं।
नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के डीएम ऑफिस पहुंचे केजरीवाल
- उन्होंने कहा, मैं हर दिन संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ले रहा हूं।
- इसके साथ ही हम जमीन पर उतरकर चौबीसों घंटे काम भी कर रहे हैं।
- अगर जरूरत पड़ी तो हम केंद्र सरकार से भी मदद मांगेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।