बारिश की फुहारों से दिल्लीवासियों को गर्मी से मिली राहत

Rain in Monsoon sachkahoon

बारिश की फुहारों से दिल्लीवासियों को गर्मी से मिली राहत

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रीय राजधानी में कुछ हिस्सों में मंगलवार को मध्यम से भारी बारिश हुई जिससे लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की । इस दौरान न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियम तक पहुंच गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है। मौसम विभाग ने कहा कि राजधानी में अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक छूने का अनुमान है। दिल्ली में पिछले तीन दिनों में मानसून से पहले की बारिश में 34 प्रतिशत तक कमी देखी गई है।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा कि राजधानी में आज वायु गुणवतता सूचकांक मध्यम श्रेणी में रिकॉर्ड की गयी है। आज सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 71 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई। राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो मौसम के औसत से छह डिग्री नीचे रहा है। मौसम विभाग ने कहा दक्षिणपश्चिम मानसून दिल्ली में 27 जून के आसपास पहुंचेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।