प्यारे मुर्शिदे कामिल आए तो महक उठी फिजां

 नामचर्चा में भजनों पर झूमी साध-संगत,  सेवादार बहनों ने निकाली जागो

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बरनावा आश्रम में शुभ आगमन से फिजां महक उठी है। साध-संगत की खुशी का ठिकाना नहीं है। इस खुशी का इजहार साध-संगत घी के दीए जलाकर, मिठाई बांटकर कर रही है। वहीं नामचर्चा में साध-संगत पूज्य गुरुजी के रेकॉर्डड भजनों पर झूमकर अपने प्यारे मुर्शिद-ए-कामिल के शुभ आगमन की खुशी मना रही है।

ऐसा ही दृश्य रविवार शाम को हनुमानगढ़ जंक्शन में बाइपास रोड स्थित नामचर्चा घर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में देखने को मिला। शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक हुई नामचर्चा में ब्लॉक से भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। पूज्य गुरुजी के आगमन की खुशी में नामचर्चा घर की आकर्षक सजावट की गई। साध-संगत ने एक-दूसरे को पूज्य गुरुजी के आगमन की बधाई दी। साथ ही मिठाई बांटी। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास गिरधारी लाल इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर की।

नौ जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित

वेनती प्रेमी सन्दीप इन्सां ने बोली। इसके बाद कविराज भोलासिंह इन्सां, अमन इन्सां, गौरव इन्सां, सुधांशु इन्सां, शुभम इन्सां, कपिल इन्सां, अमित इन्सां, सन्तोखसिंह इन्सां, प्रवीण इन्सां, प्रेम इन्सां ने शब्द बोले। प्रेमी इन्द्रसेन इन्सां ने ग्रंथ पढ़ा। साध-संगत ने हाथ उठाकर और अधिक जोश और उत्साह के साथ मानवता भलाई कार्य करने का संकल्प लिया। इस दौरान पूज्य गुरुजी के आगमन की खुशी में दो सेवादार परिवारों की ओर से नौ जरूरतमंद परिवारों को एक माह की राशन सामग्री वितरित की गई।

इनमें पांच परिवारों को सुरेश मरेजा इन्सां जबकि चार परिवारों को दीपक इन्सां के परिवार ने राशन बांटा। नामचर्चा के बाद सेवादार बहनों की ओर से जागो निकाली गई। इस दौरान मौजूद सेवादारों का उत्साह देखते ही बनता था। ब्लॉक भंगीदास गिरधारी इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरुजी के आगमन की खुशी में साध-संगत की ओर से घरों में घी के दीए जलाकर मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई। यह सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक की 26 जून को सुबह 10 बजे नामचर्चा घर में होगी। नामचर्चा के लिए हनुमानगढ़ टाउन में राजकीय कॉलेज के पास रेलवे फाटक से सुबह 9 बजे बस रवाना होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।