Honesty: दिल्ली के मनोज इन्सां ने 3 लाख से अधिक कीमती सामान असली मालिक को लौटाया

Delhi News
Honesty: दिल्ली के मनोज इन्सां ने 3 लाख से अधिक कीमती सामान असली मालिक को लौटाया

अलीपुर, दिल्ली। मनोज इन्सां निवासी पल्ला बख्तावरपुर , अलीपुर दिल्ली ने गौरव निवासी प्रीतमपुरा, दिल्ली को उसकी माता के गुम हुए 2 एप्पल मोबाइल, 2 सोने की अंगूठी और पैसे वापिस लौटाया l मनोज इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि वह दिल्ली डीटीसी में कंडक्टर के पद पर कार्यरत है, आज जब उनकी बस तीस हजारी कोर्ट के पास पहुंची तो उन्हें तीस हजारी कोर्ट की ट्रैफिक लाइट पर एक बैग पड़ा मिला जोकि गौरव निवासी प्रीतमपुरा की गाड़ी से चोरी हो गया था। उन्होंने उसे असली मालिक का पता लगाकर उसे वापिस कर दिया। उन्होंने बताया ये सब वे अपने गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी की पावन शिक्षा अनुसार ही करते हैं। यह सब करके उन्होंने ईमानदारी की मिसाल कायम की है। Delhi News

Body Donation: हीरा लाल बने देहदानी, बेटियों ने अर्थी को कंधा देकर निभाया अपना फर्ज