Delivery Boy Attacked: डिलीवरी ब्वॉय पर कुल्हाड़ी से हमला, मरा समझकर भागे हमलावर

Gurugram News
Gurugram News: गुरुग्राम में डिलीवरी ब्वॉय पर जानलेवा हमला करते आरोपी। सीसीटीवी फुटेज।

एक सप्ताह पहले डिलीवरी ब्वॉय को धमकी देने का भी आरोप

  • कार में सवार होकर आए थे हमलावर, ताबड़तोड़ किए वार

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Delivery Boy Attacked: यहां कार सवार हमलावरों ने डिलीवरी ब्वॉय पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलावरों ने उस पर कुल्हाड़ी से कई वार किए। वे उसे मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने एक सप्ताह पहले डिलीवरी ब्वॉय को धमकी भी दी थी। गंभीर हालत में डिलीवरी ब्वॉय को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने सोमवार को बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश की जा रही है। Gurugram News

डिलीवरी ब्वॉय की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है। घायल अभिषेक के भाई रितेश ने बताया कि वे दोनों भाई बिग बास्केट कंपनी में बतौर डिलीवरी ब्वॉय काम करते हैं। सोमवार को अभिषेक सामान की डिलीवरी देने जा रहा था। इसी दौरान सेक्टर-10 के पास जब वह पहुंचा तो एक कार में सवार चार-पांच युवक उतरे। उनके हाथों में लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी भी थी। उन्होंने तुरंत ही अभिषेक पर हमला करना शुरू कर दिया। हमलावर युवकों ने अभिषेक की हत्या करने का प्रयास किया। अभिषेक के बेहोश होकर गिर जाने पर आरोपी उसे मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए। घायल अभिषेक को तुरंत मानेसर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

डॉक्टर्स के मुताबिक अभिषेक के शरीर पर कुल्हाड़ी के गहरे घाव हैं। हाथ बुरी तरह से टूटा हुआ है। शरीर पर और भी कई जगह गहरी चोटें हैं। उसे आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है। अभिषेक के भाई ने यह भी बताया कि एक सप्ताह पहले किसी अनजान नंबर से उसके पास फोन आया था। कॉल करने वाले ने धमकी दी थी कि रितेश तेरे को तो मारेंगे ही, पूरे परिवार को देख लेंगे। रितेश ने उस कॉल की शिकायत स्थानीय थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। रितेश का कहना है कि हमलावरों ने अभिषेक को अकेला पाकर उस पर हमला कर दिया। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– मतदाता सूची अपडेट में सुस्ती, 17 बीएलओ पर सख्त कार्रवाई