पंजीठ व गोगवान में कच्चे रास्तों को पक्का करवाने की मांग

Kairana News
Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: किसान मजदूर भारतीय संगठन के कार्यकर्ताओं ने बीडीओ को पत्र सौंपकर गांव गोगवान व पंजीठ में स्थित कच्चे रास्तों को पक्का बनवाए जाने की मांग की है। सोमवार को किसान मजदूर भारतीय संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आमिर अली के नेतृत्व में कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित विकास खंड कार्यालय पर पहुंचा। जहां पर उन्होंने बीडीओ कैराना का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता राहुल कुमार से एक प्रार्थना-पत्र सौंपा। Kairana News

बताया कि गांव पंजीठ की अलखेर कॉलोनी में ताहिर के मकान से भूरे के मकान का रास्ता पूरी तरह से कच्चा है और वहां पर नाली भी नही है। वहीं, दूसरी ओर गांव गोगवान में कय्यूम के मकान से नाजिम के मकान तक 200 मीटर का रास्ता भी कच्चा होने के कारण बरसात के मौसम में लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पत्र में दोनों गांवों में स्थित कच्चे रास्तों को पक्का करवाने की मांग की गई है। इस दौरान इमदाद दुल्ला नदवी, कारी जुनैद, फुरकान आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– कैराना में पार्क व स्टेडियम बनवाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here