दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए अमरोहा के अशोक गुज्जर और लोकेश अग्रवाल को शहीद का दर्जा देने की मांग

Amroha
Amroha दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए अमरोहा के अशोक गुज्जर और लोकेश अग्रवाल को शहीद का दर्जा देने की मांग

अमरोहा (कपिल कुमार)। दिल्ली ब्लास्ट में अमरोहा के दो युवकों की मौत के बाद परिजनों में ग़म और ग़ुस्से का माहौल है। मृतक अशोक गुज्जर और लोकेश अग्रवाल को शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने शव रखकर सड़क जाम कर दी। प्रशासन को हालात संभालने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी।दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए अमरोहा के अशोक गुज्जर और लोकेश अग्रवाल के परिजन और ग्रामीण मंगलवार को सड़कों पर उतर आए। उन्होंने हसनपुर-रहरा मार्ग पर शव रखकर जाम लगाया और सरकार से शहीद का दर्जा देने व आर्थिक सहायता की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलते ही सीओ दीप कुमार पंत और एसडीएम पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता कर जाम खुलवाया। डीएम निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि प्रशासन की ओर से जो भी सहायता संभव होगी, दी जाएगी। फिलहाल गांव में माहौल गमगीन है और ग्रामीणों ने सरकार से दोनों मृतकों को शहीद का दर्जा देने और परिवारों को स्थायी आर्थिक मदद देने की मांग दोहराई है।